अवधनामा संवाददाता
मौके पर 3600 कि0ग्राम महुआ लहन नष्ट कर सहित 02 अभियुक्ता को किया गिरफ्तार
ललितपुर। सदर कोतवाली पुलिस के साथ आबकारी विभाग और महिला थाना पुलिस ने छापामार कार्यवाही के दौरान 240 लीटर अवैध शराब जप्त कर करीब 3600 लीटर लहन नष्ट किया। साथ ही शराब बनाने के उपकरण जप्त कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर अवध नारायण राय के निकट पर्यवेक्षण मे व प्रभारी निरीक्षक सन्तोष सिंह सदर कोतवाली द्वारा अवैध शराब की रोकथाम हेतु अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 19 नबम्बर 22 को थाना सदर कोतवाली आबकारी / महिला थाना पुलिस द्वारा ग्राम चीरा अमरपुर मण्डी के पीछे करीब 60 कदम की दूरी पर से 02 अभियुक्तागण श्रीमती रूवी पत्नी सुम्मेर कबूतरा उम्र करीब 30 वर्ष निवासी ग्राम चीरा थाना व श्रीमती मनिता पत्नी बीटू कबूतरा उर्फ संजू कबूतरा उम्र करीब 24 वर्ष निवासी ग्राम चीरा को मय एक ड्रम मे 200 ली0 व दो प्लास्टिक की पिपियो मे करीब 40 लीटर अवैध कच्ची शराब मय व एक अदद भट्टी मय शराब वनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही मौके से दो अभि0 विजय कबूतरा पुत्र हनुमत कबूतरा व संजू कबूतरा पुत्र हनुमत कबूतरा निवासी गण ग्राम चीरा मौके से फरार बताये गये है। जिस सम्वन्ध मे कोतवाली पंजीकृत धारा 60(1)व 60(2) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तागण को नियमानुसार गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल मे लायी जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम
संतोष सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, मनीष कुमार आबकारी निरीक्षक , म0उ0नि0 मिथलेश महिलाy थानाध्यक्ष, उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी अमरपुर मण्डी हे0का0 बालेन्द्र सिंह गौतम आबकारी, हे0का0 मु0 आरिफ आबकारी, का0 रमाकान्त आबकारी, का0 अजय कुमार, म.का. नीलम महिला थाना शामिल रहीं।