अवधनामा संवाददाता
कचनौंदा बांध डूब क्षेत्र में अधिग्रहीत हुई थी जमीन
पीडि़त ने गांव के दो लोगों समेत बैंककर्मियों पर लगाए रुपये हड़पने के आरोप
बार (ललितपुर)। जनपद के कचनौंदा बांध डूब क्षेत्र में एक किसान की अधिग्रहीत हुई जमीन के मुआवजा की धनराशि को कुछ लोगों द्वारा बैंककर्मियों की मिलीभगत से उसके बैंक खाते से धोखाधड़ी पूर्वक निकालकर हड़प लेने के आरोप लगाए हैं। पीडि़त ने कचनौंदा चौकी प्रभारी व कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र भी दिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली अंतर्गत ग्राम कल्यानपुरा के मजरा कंचनपुरा निवासी सुदामा प्रजापति ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में बताया कि कचनौंदा बांध निर्मित होने पर उसकी भूमि डूब क्षेत्र में आने पर अधिग्रहीत की गई थी। मुआवजे के तौर पर उसे 49.38 लाख रुपये मिला था। पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसके गांव के ही सुखनंदन व जयसिंह यादव ने बैंक के कर्मचारियों की मिलीभगत से उसे गुमराह कर बैंक में ले गए व फर्जी तरीके से अंगूठा लगाकर 12.35 लाख रुपये निकाल लिये। कुछ दिनों बाद जब पीड़ित ने अपने परिजनों को अपनी पासबुक दिखाई तो पता चला कि उसके खाते से धोखाधड़ी कर करीब 24.70 लाख रुपये निकाल लिये गए। पीड़ित ने जब इसकी शिकायत उक्त लोगों से की तो वह लोग धमकी देकर उसे डरा रहे हैं। पीडि़त ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि वह काफी गरीब किसान है उसकी जमीन भी अधिग्रहीत हो गई है जिससे आर्थिक रूप से काफी परेशान है। पीड़ित ने उसकी रकम वापिस दिलाने की मांग की है।