जैसलमेर, 15 मार्च : ईरान से 236 भारतीय नागरिकों को लेकर दो विमान आज सुबह राजस्थान के जैसलमेर पहुंचे।
सूत्रों ने बताया कि 118 नागरिकों को लेकर पहला विमान सुबह 7.30 बजे पहुंचा। कुछ ही समय बाद, 118 नागरिकों को लेकर एक और विमान आ गया। सभी नागरिकों को कड़ी सुरक्षा के बीच हवाई अड्डे से सीधे सैन्य क्षेत्र में स्थित वेलनेस सेंटर ले जाया गया।
इससे पहले, इन भारतीय नागरिकों को ले जाने वाला विमान दिल्ली पहुंचा, जहाँ से उन्हें सीधे दो विमानों द्वारा जैसलमेर के लिए रवाना किया गया। जैसलमेर में हवाई अड्डे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
236 Indian nationals evacuated from Iran today brought to India, being quarantined at the Indian Army Wellness Centre in Jaisalmer
Get the latest updates on the global #covid19 outbreak here: https://t.co/OIA4nDALjK
(pics: ANI) pic.twitter.com/0BEzVxnohB
— Hindustan Times (@htTweets) March 15, 2020
इन सभी का परीक्षण ईरान में कोरोना वायरस के लिए किया गया जहाँ उनकी रिपोर्ट नकारात्मक आई। उसके बाद उन्हें कम से कम 14 दिनों के लिए जैसलमेर भेज दिया गया। सूत्रों ने कहा कि उन्हें आइसोलेशन वार्ड में दिखाया जाएगा और फिर जैस्मिलर के विशेष वार्ड में रखा जाएगा।
Rajasthan: 236 Indian nationals who were evacuated from Iran on 15 March 2020 brought to Jaisalmer, they are being quarantined at the Indian Army Wellness Centre here #coronavarius pic.twitter.com/7rZFGQAZXk
— ANI (@ANI) March 15, 2020