विधानसभा स्तरीय रोजगार मेले में 227 अभ्यर्थियों का रोजगार हेतु हुआ चयन

0
189

अवधनामा संवाददाता

सदर विधायक ने बांटे नियुक्ति पत्र

ललितपुर। जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा एक दिवसीय विधानसभा स्तरीय रोजगार मेले का का आयोजन राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज में किया गया। रोजगार मेले का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक रामरतन कुशवाहा द्वारा दीप प्रज्जवलन कर व माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। विधायक द्वारा रोजगार मेले में आये अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन करते हुये, चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी वितरित किये गये। साथ ही उन्होंने जिला सेवायोजन कार्यालय, ललितपुर के द्वारा लगातार किये जा रहे रोजगार मेलों के माध्यम से बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार दिलाये जाने हेतु प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम के सह-आयोजक मानसिंह भारती (प्रधानाचार्य जी0आई0टी0आई0) व प्रभारी जिला रोजगार सहायता अधिकारी द्वारा मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया गया एवं अभ्यर्थियों को उचित मार्गदर्शन दिया गया। रोजगार मेले में 10 कम्पनियों द्वारा 406 अभ्यथ्रियों का साक्षात्कार लिया गया, तथा साक्षात्कार के उपरांत कुल 227 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिला बचत अधिकारी मन्त्शा बानो, जीजीआईसी प्रधानाचार्या पूनम मलिक, जिला प्रोबेशन अधिकारी नन्दलाल एवं उपायुक्त उद्योग विमल द्विवेदी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दी। नियुक्ति पत्र कार्यक्रम का संचालन दिशा सोसाईटी संस्थापक फिरोज इकबाल द्वारा किया गया। अन्त में प्रभारी जिला रोजगार सहायता अधिकारी आकाँक्षा यादव द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही अन्य सभी अतिथियों एवं नियोजको का आभार व्यक्त किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिला सेवायोजन कार्यालय के नरेन्द्र कुमार वर्मा, भूपेन्द्र कुमार, मनोज शर्मा, हेमन्त कुमार वर्मा, श्याम सुन्दर कुशवाहा, हर्ष, अनिल कुमार (पी0आर0डी0) के साथ जी0आई0टी0आई0 ललितपुर का स्टॉफ भी उपस्थित रहा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here