Wednesday, March 5, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAzamgarhनिःशुल्क चिकित्सा शिविर में 2253 लाभार्थी हुवे लाभान्वित

निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 2253 लाभार्थी हुवे लाभान्वित

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। माँ शारदा ब्रह्मदेव सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में वेदांता इंटरनेशनल स्कूल की तरफ से मिर्गी जागरूकता कार्यक्रम एवं निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 2253 लाभार्थी हुवे लाभान्वित।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि शक्ति अवस्थी आईपीएस, बीएचयू न्यूरोलॉजी के हेड डॉ. वी.एन. मिश्रा, संस्था के संरक्षक ब्रम्हदेव सिंह, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. जी.एन. बरनवाल, शिशु व बाल रोग विशेषज्ञ डॉ डी डी सिंह, स्कूल के प्रबंध निदेशक शिव गोविंद सिंह ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके उनके समक्ष दीप प्रज्वलित कर उनकी आराधना किया। तत्पश्चात अतिथिगण द्वारा फीता खोलकर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई। सभी चिकित्सकों के बैठने के लिए विद्यालय में अलग अलग कमरे में व्यवस्था की गई थी। मरीजों का मेला लगा हुआ था। आजमगढ़ के किसी शिविर में शायद इतनी भीड़ नहीं देखी गई होगी। दूर दूर से मरीज बीएचयू के न्यूरोलॉजी हेड डॉ. वी.एन. मिश्रा को दिखाने आए थे। गोरखपुर, देवरिया, आज़मगढ़, मऊ, बलिया, गाज़ीपुर, जौनपुर, अम्बेडकरनगर आदि जगहों के मरीज डॉ. मिश्रा को दिखाने के लिए बड़ी ही बेसब्री से अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। डॉ. मिश्रा सभी मरीजों को बड़ी शालीनता से देखकर उनकी जांचकर परामर्श दे रहे थे। सभी मरीजों को संस्था की तरफ से निःशुल्क दवा भी दी गई। शिविर में आजकल की एलर्जी से होने वाले चर्म रोग के मरीजों को डॉ. जी.एन. बरनवाल ने उचित परामर्श दिया और सभी मरीजों को निःशुल्क दवा भी दी गई। शिशु व बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. डी.डी. सिंह ने आए हुए सभी बच्चों को परामर्श दिया और उनके अभिभावकों को आजकल की बीमारी से बचने का उपाय भी बताया। इसके साथ ही डॉ. संतोष कुमार सिंह, डॉ. अजीम अहमद, डॉ. प्रभात द्विवेदी, डॉ.रुद्रमणि दीपक, डॉ. विक्रम सिंह, डॉ. विवेक सिंह, डॉ. सौरभ यादव ने भी अपने मरीजों को उचित चिकित्सकीय परामर्श के साथ ही दवा वितरण भी किया। आज के कार्यक्रम की वजह से स्कूल परिसर में मेले जैसी भीड़ थी। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि शक्ति अवस्थी ने कहा कि वेदांता इंटरनेशनल स्कूल ने इस तरह का आयोजन करके बड़ा ही पुनीत कार्य किया है। इसके लिए पूरी टीम को मैं हृदय से बधाई देता हूँ। एक साथ इतने चिकित्सकों की निःशुल्क सेवा यहाँ आए हुए मरीजों को मिल रही है, यह बड़ा ही नेक कार्य है। आए हुए सभी चिकित्सकों को उन्होंने आज की निःशुल्क सेवा के लिए आभार व्यक्त किया। बीएचयू के डॉ. वी.एन. मिश्रा ने इस शानदार आयोजन के लिए आयोजक टीम को साधुवाद दिया और कहा कि यह शिविर आसपास के जिलों के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा। मिर्गी के बारे में उन्होंने कहा कि आज भी गांव में मिर्गी को लेकर तमाम भ्रांतियां हैं। आज भी भारत के कई हिस्सों में मिर्गी के लिए दवा ना देकर झाड़ फूंक, ओझा, मौलवी, पादरी इलाज कर रहे हैं। ये दुःखद है। ये हम सबकी ज़िम्मेदारी होनी चाहिए कि ऐसे लोंगों को इलाज मिले। आप सभी जागरूकता फैलाने में साथ दें। शिविर के आयोजकों से उन्होंने आग्रह किया कि आगे से हर तीन चार महीने पर किसी विशेष बीमारी का शिविर लगाएं, जैसेरू पीठ दर्द के मरीजों का, मंद बुद्धि के मरीजों का, कम रोशनी के मरीजों का। ऐसे मरीजों को अब बीएचयू या ऐम्स जाने की जरूरत नहीं है। यहीं एक दिन जांच होगी और अगले दिन आपरेशन हो जाएगा। इससे मरीजों को यहीं पूरा इलाज मिल जाएगा। आयुष्मान कार्ड बनवाने पर उन्होंने जोर देकर कहा कि इससे गरीब मरीजों का इलाज आसानी से हो सकेगा। अतः यहाँ आयुष्मान कार्ड बनाने का सेन्टर भी बनना चाहिए। शिविर प्रभारी और स्कूल प्रबंधक शिव गोविंद सिंह ने कहा कि यह विद्यालय क्षेत्र की आवश्यकता की पूर्ति के लिए भविष्य में और भी ऐसे कार्यक्रम करता रहेगा। उन्होंने सभी अतिथियों को अंग वस्त्रं और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया और सभी को विद्यालय परिसर में आने के लिए आभार जताया। विशेष रूप से मुख्य अतिथि शक्ति अवस्थी और डॉ. वी एन मिश्रा को आज के कार्यक्रम के लिए समय निकालने के लिए पूरे विद्यालय परिवार की तरफ से कृतज्ञता प्रकट की। कार्यक्रम को सफल बनाने में फ़हीम अहमद व आकांक्षा सिंह ने रजिस्ट्रेशन, नीलम चौहान व अजय श्रीवास्तव प्रशासनिक, आर एस शर्मा, देवेन्द्र यादव व सुनील त्रिपाठी दवा वितरण का कार्य बहुत ही बखुबी पूर्वक कर रहे थे। इस अवसर पर बीएचयू न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के हेड, प्रख्यात चिकित्सक डॉ. वी.एन. मिश्रा, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. जी.एन. बरनवाल, शिशु व बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. डी.डी. सिंह, डॉ. प्रभात द्विवेदी, डॉ. रुद्रमणि दीपक, डॉ. सौरभ यादव, डॉ. विक्रम सिंह बागरी, डॉ. विवेक सिंह पटेल, डॉ. अजीम अहमद, डॉ. संतोष कुमार सिंह के साथ ही विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक एवम शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular