अवधनामा ब्यूरो
नई दिल्ली. छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शनिवार को नक्सलियों और जवानों के बीच हुई मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए हैं जबकि कई जवान अभी भी लापता बताये जा रहे हैं. शनिवार को नक्सलियों ने 700 से अधिक जवानों को घेरकर हमला किया. इसमें 22 से अधिक जवान मारे गये साथ ही नक्सलियों ने दो दर्जन से अधिक सुरक्षाकर्मियों के हथियार को लूट लिए.
इसके बाद लापता जवानों की तलाश के लिए आज सुबह से सुरक्षाबल का सर्च आपरेशन चल रहा है. इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल घटना को लेकर दुख व्यक्त किया है. इसके अलावा गृह मंत्री ने बघेल से फोन पर बात कर घटना की जानकारी ली.
इस हमले का आरोप नक्सली कमांडर हिडमा पर लगा है. उस पर पहले से ही 25 लाख रुपये का इनाम रखा गया है. जानकारी के अनुसार नक्सली दो ट्रैक्टर में भरकर जवानों के शव ले गए हैं. नक्सलियों की तलाश में सर्च अभियान चल रहा है.
इस मुठभेड़ में पहले 15 नक्सलियों के मारे जाने की खबर थी. घटनास्थल से एक महिला नक्सली का शव भी बरामद हुआ है. हमले में घायल 30 जवानों को बीजापुर और सात जवानों को रायपुर अस्पताल में भर्ती किया गया है.
इस मामले में डीआईजी (नक्सल ऑपरेशन) ओपी पॉल ने बताया कि 21 जवान शहीद हैं जबकि 30 अन्य जवान घायल हुए हैं. वहीं बस्तर के आईजी पी सुंदरराज का कहना है कि वहां करीब 250 नक्सली मौजूद हैं.
उधर इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जवानों के शहीद होने पर शोक जताया है. पीएम ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘मेरी संवेदनाएं छत्तीसगढ़ में शहीद हुए जवानों के परिजनों के साथ है. वीर शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है.’
हमले को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि शहीद जवानों को मेरा नमन है. देश उनके बलिदान को कभी नहीं भूलेगा. अमित शाह ने कहा कि शहीद जवानों के परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. शांति और विकास के दुश्मनों के खिलाफ हमारी जंग जारी रहेगी.
यह भी पढ़ें : BJP का वादा : चुनाव जीते तो बंगाल में एनआरसी नहीं
यह भी पढ़ें : नहीं रहे मुलायम के बेहद करीबी भगवती बाबू
यह भी पढ़ें : हरिद्वार स्टेशन पर नहीं रुकेंगी ट्रेनें
यह भी पढ़ें : मुख्तार के लिए बांदा जेल सुरक्षित नहीं
वहीं, इस घटना के बाद सुरक्षाबलों के शीर्ष अधिकारियों ने रायपुर में आपात बैठक बुलाई है. इस बैठक में डीजीपी डीएम अवस्थी, स्पेशल डीजी (एंटी नक्सल ऑपरेशन) अशोक जुनेजा और अन्य सीनियर अधिकारी शामिल हुए थे.