कायस्थ समाज के 22 मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित  

0
235

अवधनामा संवाददाता

इटावा। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा(रजी.)शाखा के तत्वावधान में नगर के नारायन बैंक्वेट हॉल में मेधावी सम्मान समारोह आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री कायस्थ सभा के अध्यक्ष हर स्वरूप सक्सेना ने भगवान श्री चित्रगुप्त जी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया, उन्होंने अपने उद्वोधन में कहा कि कायस्थ समाज को एकजुट होकर  अपनी शक्ति को जानना होगा तभी समाज का उत्थान संभव है।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के अध्यक्ष कृष्ण कुमार सक्सेना ने कहा कि महासभा अनवरत कायस्थ समाज के उन्नयन एवं उत्थान हेतु विविध कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा।विशिष्ट अतिथि शशिबिंदु कुमार सक्सेना,श्याम बहादुर दलेला, हरिश्चंद्र सक्सेना,रवींद्र श्रीवास्तव एवं डी. के श्रीवास्तव ने अपने-अपने विचार प्रकट किए।इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों द्वारा वैष्णवी सक्सेना,शब्द भटनागर, अक्षरा रंजन,भूमिका श्रीवास्तव,विशेष श्रीवास्तव,मनी श्रीवास्तव,अभिनव सहाय,स्पर्श श्रीवास्तव,नंदनी सक्सेना, अर्पणा कुदेशिया,कुमार पौरूष,काव्या सक्सेना,विजया सक्सेना,युवराज श्रीवास्तव,दिव्यांश,अनुराग सक्सेना,शौर्य सक्सेना,संध्या सक्सेना,शिवांश श्रीवास्तव,वाणी कुलश्रेष्ठ,यशविक सक्सैना आदि को मेधावी सम्मान से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।कार्यक्रम का संचालन नितिन आनंद ने किया।आयोजन को सफल बनाने में विवेक सक्सेना,ललित सक्सेना,पवन श्रीवास्तव,सीमा श्रीवास्तव, दिलीप सक्सेना,निशा सक्सेना,अनीता सक्सेना,बी.पी.श्रीवास्तव,के.के.सक्सेना, शोभा सक्सेना,हरिहर सक्सेना,दीप बिसरिया,मनोज सक्सेना,शरद श्रीवास्तव, सुनील हजेला,लक्ष्मी शंकर श्रीवास्तव, अविनीश श्रीवास्तव,प्रमोद सक्सेना, विनीत सक्सेना,संजीव श्रीवास्तव, अनीत रंजन सक्सेना,अनूप सक्सेना,मुकेश चंद्र श्रीवास्तव,शेखर बिसारिया,अनिल सक्सेना,किरन सक्सेना,ए.के.श्रीवास्तव, ए.के.सक्सेना,निवेदिता सक्सेना,अर्पित सक्सेना,अनुराधा सक्सेना,मनोज सक्सेना,रश्मि रंजन,शोभा सक्सेना, निखलेश सक्सेना,संजीव सक्सेना आदि ने सराहनीय सहयोग किया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here