Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeMarquee21 दिवसीय टैलरिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

21 दिवसीय टैलरिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

एसएसबी के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम
निचलौल (महराजगंज)। ठूठीबारी एसएसबी कमांडेंट महाराजगंज शक्ति सिंह ठाकुर के निर्देश पर कार्य वाहक कमांडेंट नरेश कुमार जांगीड़ द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत सीमावर्ती क्षेत्र बरगदवा गांव के पंचायत भवन में 35 महिलाओं को 21 दिन का टैलरिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्य वाहक कमांडेंट नरेश कुमार जांगीड़ ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गांव, देहात की महिलाओ को आत्म निर्भर बनाना बताया। सीमावर्ती गाँव की महिलाओं को अधिक से अधिक आय अर्जित करना व स्वतंत्र बनाना है। उन्होंने बताया कि महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में टेलरिंग प्रशिक्षण बेहतर भविष्य के लिए जीवन शैली को बदलने के लिए बेहतर  होगा। इससे महिलाओं की गरीबी दूर के साथ बिना किसी पर बोझ बने अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी। वहीं महिलाओं को गाँव से शहर में पलायन को रोकना है I
22 वीं वाहिनी के द्वारा पहले भी सीमावर्ती क्षेत्र में इस तरह के कार्य किए गए है आगे भी निरंतरता जारी रहेगा। जिससे क्षेत्र में रहने वाले लोगों का जीवन शैली में सुधार होगा। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान अनीशा खातून, सहायक कमांडेंट मयंक गुप्ता,उप निरीक्षक जी, शैली, सहायक उप निरीक्षक,के. टी. लेपचा, मुख्य आरक्षी दिनकर मिश्रा, आरक्षी नितेश कुमार, बबलू कुमार कन्नौजिया,पवार श्रीकांत सहित अन्य तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular