समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रिय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि “यदि इस संसदीय चुनाव मे हम और आप कामयाब नहीं हुए तो ढूंढ लेना एक नाली और कढ़ाई, जिस पर पकौड़े बनाने का काम हम मिलकर करेंगे.”
उन्होंने कहा कि “ये यात्रा जो यहां से शुरू हुई है, वह अब रूकने वाली नहीं है, हमको दिल्ली तक जाना है, अखिलेश ने कहा, ‘BJP न केवल देश के लोकतंत्र को खतरे में डाल रही है बल्कि इसको खत्म करने मे जुट गई है इसलिए हमारी यह यात्रा लोकतंत्र को बचाने की यात्रा है.”
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि जब हम लोग 2017 के विधानसभा चुनाव में विकास की बात कर रहे थे, तब BJP के लोग लोगों को बहका रहे थे और इसमें वे सफल भी हुये थे, इस बार वे सफल नहीं हो सकेंगे. जनता अब BJP को जान चुकी है, बीजेपी जनता से लगातार झूठ बोल रही है.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर सवाल उठाते हुए कहा कि बेशक मुख्यमंत्री अपने आप को बहादुर बताते हों लेकिन इटावा सफारी का उद्घाटन करने के दौरान उनकी हिम्मत हमारे शेरों के सामने जाकर करने की नहीं पड़ी केवल एक समारोह में पट्टिका के माध्यम से ही शुभारंभ कर दिया.
Also read