2019 मे सत्ता मे आने के बाद GST अमान्य होगा: राहुल

0
119

File Photo

2019 के लोकसभा चुनाव के लिए जनता को लुभाने का सिलसिला शुरू हो चुका है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को भोपाल में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. अपने  सम्बोधन में उन्होने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनावों को जीत कर अगर कांग्रेस केंद्र की सत्ता में आती है, तो वो नरेंद्र मोदी सरकार के जीएसटी को खत्म कर देगी.

शहर के दशहरा मैदान पर आयोजित कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम मे अपने सम्बोधन से पहले राहुल गांधी ने 13 किलोमीटर लंबा रोड शो भी किया. राहुल गांधी ने कहा कि यदि कांग्रेस पार्टी सत्ता मे आती है तो मोदी सरकार के जीएसटी को खत्म कर नया जीएसटी लागू करेगी और किसानो का क़र्ज़ भी माफ करेगी.

2019 में BJP को मात नहीं दी तो बेचने पड़ेंगे पकोड़े: अखिलेश यादव

राहुल ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सचिन तेंदुलकर के ‘रन वीर’ होने से तुलना करते हुए उन्हें ‘घोषणा वीर’ बता दिया. उन्होंने दावा किया कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस के जीतने पर न सिर्फ़ राज्य के किसानों का कर्ज़ माफ़ होगा बल्कि अगर कांग्रेस केंद्र में आती है तो पूरे देश के किसानों का कर्ज़ माफ़ कर दिया जाएगा.

 

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here