2019 में BJP को मात नहीं दी तो बेचने पड़ेंगे पकोड़े: अखिलेश यादव

0
1345
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी की सामाजिक न्याय एवं प्रजातंत्र बचाओ, देश बचाओ साइकल रैली में शुक्रवार को सैफई में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “2019 के संसदीय चुनाव में यदि भाजपा को मात देने में नाकामयाब रहे तो हम सभी को पकौड़े बेचने पड़ेंगे.
समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रिय अध्यक्ष  अखिलेश यादव ने कहा कि “यदि इस संसदीय चुनाव मे हम और आप कामयाब नहीं हुए तो ढूंढ लेना एक नाली और कढ़ाई, जिस पर पकौड़े बनाने का काम हम मिलकर करेंगे.”
उन्होंने कहा कि “ये यात्रा जो यहां से शुरू हुई है, वह अब रूकने वाली नहीं है, हमको दिल्ली तक जाना है, अखिलेश ने कहा, ‘BJP न केवल देश के लोकतंत्र को खतरे में डाल रही है बल्कि इसको खत्म करने मे जुट गई है इसलिए हमारी यह यात्रा लोकतंत्र को बचाने की यात्रा है.”
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि जब हम लोग 2017 के विधानसभा चुनाव में विकास की बात कर रहे थे, तब BJP के लोग लोगों को बहका रहे थे और इसमें वे सफल भी हुये थे, इस बार वे सफल नहीं हो सकेंगे. जनता अब BJP को जान चुकी है, बीजेपी जनता से लगातार झूठ बोल रही है.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर सवाल उठाते हुए कहा कि बेशक मुख्यमंत्री अपने आप को बहादुर बताते हों लेकिन इटावा सफारी का उद्घाटन करने के दौरान उनकी हिम्मत हमारे शेरों के सामने जाकर करने की नहीं पड़ी केवल एक समारोह में पट्टिका के माध्यम से ही शुभारंभ कर दिया.
File Photo
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here