200 से 300 लोगों को डिजिटल साक्षर बनाये का अभियान चलाया जा रहा

0
112

PANCHDEV YADAV
मलिहाबाद लखनऊ।केंद्र सरकार द्वारा संचालित निःशुल्क प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के अंतर्गत सम्पूर्ण भारत मे ग्रामीण क्षेत्रों के ग्राम पंचायत स्तर पर 200 से 300 लोगों को डिजिटल साक्षर बनाये का अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में पॉयनियर कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर द्वारा लखनऊ अभी जिले के 3 ब्लॉकों में प्रशिक्षण कार्य किया जा रहा है ।

 जल्द ही प्रत्येक ग्राम पंचायत में शुरू किया जाएगा।ट्रेनिंग सेंटर संचालक अभिषेक सिंह के निर्देशन में कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का प्रारंभ माल, मलिहाबाद,गोसाईगंज विकास खंडों में किया जा रहा है। लगभग आधा दर्जन पंचायतों में प्रशिक्षण दिया जा चुका है । माल की ग्राम पंचायत माल, मशीढा, मलिहाबाद के मुजासा गांव में दिया जा चुका है । वहीं प्रशिक्षार्थियों को 10 दिवसीय ट्रेनिंग में 20 घंटे का प्रशिक्षण  दिया जाना है। जिसमें लोगों को बैंक, आधार, कंप्यूटर, एटीएम, पैनकार्ड, टैबलेट, मोबाइल,प्रिंटर, ऑनलाइन ट्रांजक्शन भीमऐप, आदि विषयों का बेसिक ज्ञान दिया जाएगा। उसके बाद प्रशिक्षार्थियों को 10 दिवसीय ट्रेनिंग का प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। प्रधानमंत्री जी द्वारा लोगों को डिजिटल साक्षर बनाने की मुहिम में माल ब्लॉक के स्वयंसेवक सुधीर यादव, सुभम गुप्ता, प्रशांत शुक्ला, मलिहाबाद से बृजेश कुमार,गोसाईगंज से ब्रजभान यादव आदि लोगों द्वारा किया जा रहा है।

https://www.youtube.com/watch?v=YLlPJE-deBw


डाउनलोड करें गूगल प्ले स्टोर से avadhnama news app और रहें हर खबर से अपडेट।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here