न्याय के लिए दर-दर गुहार लगा रही 20 वर्षीय पीड़िता : गोपाल राय

0
91

महराजगंज जनपद के कोठीभार थानान्तर्गत हरपुर पकड़ी गांव की एक दलित लड़की जिसकी उम्र 20 वर्ष है  युवती के साथ शादी का झांसा देकर गांव के ही युवक गौतम चौधरी द्वारा यौन शोषण किया गया जिससे उस दलित लड़की के पेट में 5 माह का गर्भ है पीड़िता जिसे पेट में लेकर न्याय के लिए चक्कर लगा रही है कि उस बच्चे का क्या करें? आनन-फानन में पुलिस ने किसी तरह मुकदमा पंजीकृत कर लड़के को जेल तो भेज दिया लेकिन महिला उस बच्चे को अपने पेट में लेकर दर-दर भटक रही है अब उस महिला का ना तो अपना कोई भविष्य दिखता है ना ही उस बच्चे का भविष्य। थक हार कर महिला न्याय हेतु राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष श्री गोपाल राय से अपने न्याय के लिए आवाज उठाने की गुहार लगाई कि शासन-प्रशासन उसके साथ न्याय दिलाने में मदद करें। उधर दूसरी तरफ को आरोपी द्वारा बार-बार गर्भ गिराने एवं मामले को सुलह न करने पर जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं और यह भी कहा जा रहा है कि हम गांव के रसूखदार है मेरे खिलाफ तुम्हें एक भी व्यक्ति नहीं मिलेगा जो तुम्हारी मदद करे । पीड़िता भय के कारण घर से निकल नहीं रही है। रा. क्र. स. पा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने सरकार से मांग की पीड़िता को उचित मुआवजा दिलाया जाए और पेट में पल रहे बच्चे के भविष्य को देखते हुए भरण पोषण का खर्चा दिया जाए या संभव हो तो आरोपी के साथ पीड़िता का विवाह किया जाए।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here