आयोजित रोजगार मेला में 33 परीक्षार्थियों में से 20 हुआ चयन

0
85

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। राजकीय औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान परिसर, सिद्दन रोड, में कैम्पस प्लेसमेंट डे/रोजगार मेले का आयोजन गत 21 सितंबर को किया गया। जिसमें देश/प्रदेश की प्रतिष्ठित कम्पनियों/नियोजकों द्वारा अभ्यार्थियों को रोजगार हेतु चयन किया गया। कैम्पस प्लेसमेन्ट दिवस/रोजगार मेले मे 33 प्रषिक्षार्थियों उपस्थित हुये। कैम्पस प्लेसमेंन्ट डे/रोजगार मेले में एल0आई0सी0 आॅफ इण्डिया, के प्रतिनिधियों द्वारा नियोजक के रूप में 23 प्रषिक्षार्थियों का सेवायोजन हेतु साक्षात्कार लिया गया। जिसमें राजकीय औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान, ललितपुर के 12 प्रषिक्षार्थियों, राजकीय औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान, पाली (ललितपुर) के 02 प्रषिक्षार्थियों दीपचन्द्र निजी औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान, ललितपुर के 01 एवं अन्य में 05 प्रषिक्षार्थियों का रोजगार हेतु चयन किया गया। इस प्रकार कुल 20 प्रषिक्षार्थियों का रोजगार हेतु चयन किया गया। कार्यक्रम के दौरान नोडल प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान, ललितपुर श्री मानसिंह भारती द्वारा अपने व्यक्तिगत अनुभव द्वारा आई0टी0आई0 पर दृष्टि डालते हुए प्रषिक्षार्थियों को बताया कि हुनरमंद एवं अनुभव से युक्त योग्य एवं कुषल व्यक्ति को रोजगार से सम्बन्धित कठिनाईयों का सामना नही करना पड़ता है। उक्त कार्यक्रम में प्लेसमेंट प्रभारी चन्द्रभान प्रजापति अनुदेषक, दिनेष चन्द्र यादव अनुदेषक, श्रीमती उर्मिला कुषवाहा अनुदेषक, श्रीमती नीरजवाला उपाध्याय अतिथिवक्ता प्रभुदयाल अतिथिवक्ता, शिवम सेन अप्रेन्टिस षिषिक्षु एवं समस्त कर्मचारी के द्वारा रोजगार मेले का सफल संचालन किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here