25-25 हज़ार के इनमाी बाहुबली मुख्तार अंसारी के 2 गुर्गे गिरफ्तार 

0
90
2 henchmen of Bahubali Mukhtar Ansari arrested for 25-25 thousand
25 हज़ार के इनामी फरार लखनऊ के शाहिद की तलाश तेज़ 
लखनऊ (Lucknow) बांदा जेल मे बन्द बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के लिए काम करने वाले और मुख्तार अंसारी की सेवा मे लगी एम्बुलेन्स को फर्ज़ी दस्तावेज़ो के माध्यम से रजिस्टेªशन कराने के दो आरोपिया 25-25 हज़ार रूपए के इनामी जमाल मिर्ज़ापुर मऊ के रहने वाले मो0 शुएब मुजाहिद और युसुफपुर मोहम्मदाबाद गाज़ीपुर के रहने वाले सलीम को बाराबंकी शहर कोतवाली पुलिस और एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। पंजाब जेल के बाहर बाहुबली मुख्तार अंसार की सेवा के लिए खड़ी एम्बुलेन्स तब चर्चा मे आई थी जब इस एम्बुलेन्स से पंजाब की रोपण जेल मे बन्द मुख्तार अंसारी को अदालत मे ले जाया गया था । सोशल मीडिया और समाचार पत्रो मे छपी खबरो मे इस एम्बुलेस की खूब खबरे प्रकाशित हुई । फर्ज़ी दस्तावेज़ो के माध्यम से रजिस्टर्ड कराई गई एम्बुलेन्स के सम्बन्ध मे शहर कोतवाली बाराबंकी मे 2 अप्रैल को मुकदमा दर्ज कराया गया तो पुलिस हरकत मे आई और इस मुकदमे मे महिला आरोपी अलका राय, राजनाथ यादव, आनन्द यादव और शेषनाथ राय को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था । बांदा जेल मे बन्द बाहुलबी मुख्तार अंसारी के नाम के साथ जुड़ी इस एम्बुलेन्स की अन्तराष्ट्रीय चर्चा हुई । बाराबंकी शहर कोतवाली मे 2 अप्रैल के दर्ज हुए मुकदमे मे नामज़द शुएब और सलीम की गिरफ्तारी के लिए एसपी बाराबंकी ने 25-25 हज़ार रूपए के इनाम का एलान किया गया था । बाहुबली मुख्तार अंसारी के लिए काम करने वालो की पुलिस की तलाश पूरी हुई और और बाराबंकी शहर कोतवाली के इन्स्पेक्टर पंकज सिंह की टीम और एसटीएफ के राडार पर रहे दोनो 25-25 हज़ार के इनामी शुएब और सलीम भी आज गिरफ्तार कर लिए गए। इन्स्पेक्अर शहर कोतवाली बाराबंकी पंकज सिंह ने बताया कि दो अपैल को दर्ज किए गए मुकदमे मे कुल 7 आरोपी थे 6 आरोपी गिरफ्तार किए जा चके है एक आरोपी 25 हज़ार का इनामी बुलन्द बाग वज़ीरगंज लखनऊ के रहने वाले शाहिद की तलाश जारी है उन्होने बताया कि शाहिद की सरगर्मी से तलाश की जा रही है उम्मीद है कि 25 हज़ार का इनामी शाहिद भी जल्द पकड़ा जाएगा। शहर कोतवाली बाराबंकी के इन्स्पेक्टर पंकज कुमार सिंह करीब दो वर्षो तक वज़ीरगंज कोतवली के भी इन्स्पेक्टर रह चुके है इस लिए उन्हे आरोपी शाहिद की के सम्बन्ध मे पहले से ही पुख्ता जानकारी होगी लिहाज़ा अब ो दिन दूर नही जब 25 हज़ार का इनामी शाहिद भी पुलिस की गिरफ्त मे होगा।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here