अवधनामा संवाददाता( श्रवण चौहान)
बाराबंकी। बाराबंकी पुलिस व शासन प्रशासन के द्वारा एक बड़ी कार्यवाही की गई है .जिससे अपराधियों में हड़कंप मच गया है. बाराबंकी की सुबेहा पुलिस ने धोखाधड़ी, जालसाजी, हत्या जैसे अपराध कारित करने वाले गैंगलीडर निर्मल सिंह पुत्र कुँवर बहादुर सिंह निवासी बल्हावापुर थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी व शिव कुमार सिंह पुत्र राम अभिलाष सिंह निवासी पूरे जबर मजरे हकामी थाना असन्द्रा, जनपद बाराबंकी तथा हरविन्दर सिंह पुत्र सत्यनाम सिंह निवासी उसरा औसेरगढ़ थाना दरियाबाद बाराबंकी की अचल सम्पत्ति कीमत लगभग 2 करोड़ 3 लाख रुपये को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया है, प्राप्त जानकारी के अनुसार निर्मल सिंह के घर पर शासन प्रशासन की टीम ने पहुंचकर ताला जड़ दिया, वही किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो इसलिए क्षेत्राधिकारी हैदर गढ़ केएन अस्थाना ,कोठी प्रभारी निरीक्षक कृष्णकांत यादव ,सुबेहा प्रभारी निरीक्षक संजीत कुमार सोनकर मय पुलिस बल सहित मौजूद रहे गौरतलब है कि आकाश संत नायब तहसीलदार समेत अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद दिखे, प्रभारी निरीक्षक संजीत कुमार सोनकर ने गांव वालों को बुलाकर उनके समक्ष माइक में जिलाधिकारी के निर्देशों को पढ़कर सुनाया सुबेहा प्रभारी निरीक्षक संजीत कुमार सोनकर ने बताया कि अपराधियों के ऊपर कठोर कार्यवाही की गई है जिससे अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है उन्होंने कहा कि इसी तरीके से कार्यवाही जारी रहेंगी।





