जूते के शोरूम में मारपीट लूटपाट करने वाले 2 पीजीआई में गिरफ्तार

0
153
लखनऊ ।लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस के द्वारा अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान में आज पीजीआई , महानगर, गोमतीनगर पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है। पीजीआई पुलिस के द्वारा 23 अगस्त को उतरेठिया बाजार में जूते के शोरूम में घुस कर तोड़फोड़ मारपीट और लूटपाट करने के मुकदमे के फरार आरोपियों एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड सरोजनी नगर के रहने वाले सुशील कुमार और यहीं के रहने वाले नितिन को गिरफ्तार कर लिया गया है। आपको बता दें कि सुशील कुमार और नितिन के खिलाफ 23 अगस्त को पीजीआई थाने में जूते के शोरूम में घुसकर मारपीट लूटपाट और तोड़फोड़ का मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसके अलावा महानगर पुलिस ने दो शातिर मोबाइल चोरों 35 वीं वाहिनी पीएसी महानगर के रहने वाले अर्जुन कुमार और महानगर के रहने वाले राजा मिश्रा को गिरफ्तार कर चोरी के तीन मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं। आपको बता दें कि 29 जुलाई को राम हर्ष यादव के द्वारा उनका मोबाइल चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया गया था राम हर्ष यादव का मोबाइल फोन भी इन्हीं चोरों के द्वारा चोरी किया गया था। इसके अलावा गोमती नगर पुलिस के द्वारा गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे के आरोपी खरगापुर गोमती नगर विस्तार के रहने वाले अजीत कुमार पाठक को आज गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए अजीत कुमार पाठक के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज हैं । उधर गोमतीनगर पुलिस ने ही शातिर मोबाइल चोर त्रिवेणी नगर मदेहगंज के रहने वाले हिमांशु गौतम को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी के 7 मोबाइल फोन बरामद किए हैं पुलिस के अनुसार कल ही विशाल खंड गोमती नगर के रहने वाले यासिर समीर का मोबाइल नोवा अस्पताल के पास मेडिकल स्टोर की मेंज़ से चोरी हो जाने का मुकदमा दर्ज कराया गया था । मुकदमे के आधार पर जांच शुरू की गई तो हिमांशु गौतम की गिरफ्तारी हुई जिसके पास से पुलिस ने 7 मोबाइल फोन बरामद किए । गिरफ्तार किए गए लोगों के आपराधिक इतिहास का पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here