साइबर क्राइम थाना पुलिस को मिली महत्वपूर्ण सफलता
ललितपुर। एडीजी कानपुर जोन, डीआईजी झांसी के संयुक्त निर्देशन, एसपी ललितपुर मो.मुश्ताक के कुशल नेतृत्व में साइबर क्राइम थाना पुलिस ने साइबर अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आवेदक थाना बानपुर के ग्राम मौगान निवासी हरिशंकर पुत्र वृंदावन के साथ 2.90 लाख रुपये की धनराशि की वित्तीय धोखाधड़ी हुई थी, जिसके सम्बन्ध में साइबर क्राइम थाना पर आवेदक द्वारा शिकायत की गयी थी। साइबर क्राइम पुलिस टीम ने पीडि़त द्वारा उपलब्ध कराये गये बैंक स्टेटमेन्ट व अन्य प्रपत्रों का अवलोकन व तकनीकी विश्लेषण कर त्वरित व प्रभावी कार्यवाही करते हुये विभिन्न वित्तीय एजेंसियों, बैंकों, वालेट आदि से सम्पर्क कर द्वारा उचित माध्यम से संबंधित वित्तीय एजेंसियों को मेल करके, पीडि़त का पैसा होल्ड कराकर, पीडि़त से फ्रॉड हुई सम्पूर्ण धनराशि को नियमानुसार वापस करने में सफलता प्राप्त की है।
पीडि़त की ऑनलाइन धोखाधड़ी से फ्रॉड हुयी धनराशि, पीडि़त के खाते में वापस होने पर पीडि़त ने पुलिस अधीक्षक व साइबर क्राइम पुलिस टीम की भूरि- भूरि प्रशंसा की। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने बताया कि किसी भी बिना पहचान वाले व्यक्ति को बैंकिंग, वित्तीय सम्बन्धी जानकारी साझा (शेयर) न करे। यदि किसी व्यक्ति के साथ फ्रॉड हो जाये तो तत्काल टोल फ्री नंबर 1930, 112 पर कॉल करें या एनसीसीआरपी पोर्टल या साइबर क्राइम की वेवसाइट पर अपनी शिकायत ऑनलाईन दर्ज करायें और स्थानीय पुलिस को अविलंब सूचित करें।





