कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के वेबसाइट पर रजिस्टर्ड करीब 2.7 करोड़ मेंबर्स के पर्सनल और प्रोफेशनल डेटा चोरी होने की आशंका है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस घटना के बाद सबसे बड़ा खतरा मेंबर्स की पर्सनल डिटेल गलत हाथों में पहुंचने का हो गया. अगर ऐसा हो गया है कि यहां तक कि मेंबर्स की पर्सनल डिटेल हासिल कर फ्रॉड करने वाले लोग उनके पीएफ अअकाउंट से पैसा भी निकाल सकते हैं. हम आपको बता रहे हैं कि ईपीएफओ के डाटा बेस में आपकी कौन सी डिटेल होती है और यह डिटेल चोरी होने से आपको क्या नुकसान हो सकता है.
सेंट्रल पीएफ कमिश्नर वीपी जॉय ने इलेक्ट्रॉनिक व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को लिखी चिट्ठी में कहा था कि हैकर्स ने मंत्रालय के तहत आने वाले साझा सेवा केंद्र (CSC) की तरफ से चलाई जाने वाली वेबसाइट aadhaar.epfoservices.com से लोगों का डेटा चुरा लिया है.
लेबर मिनिस्ट्री की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ईपीएफओ के डाटा सेंटर से कोई डाटा लीक नहीं हुआ है. इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है. ईपीएफओ मेंबर्स के डाटा को सुरक्षित रखने के लिए सतर्क है और हर संभव कदम उठा रहा है.
एक्सपर्ट्स मानते हैं कि अगर ईपीएफओ से डेटा चोरी हुआ है तो यह संभव है आपकी पर्सनल डिटेल भी लीक हो सकती है और हम सभी लोग जानते है कि पीएफ फॉर्म भरते वक्त उसमें बैंक अकाउंट, आधार डिटेल, पैन कार्ड और फैमली की जानकारी होती है. अगर ऐसा हुआ होगा तो आपकी मुश्किलें बढ़ सकती है
आपके पीएफ डाटा बेस में आपकी डैट ऑफ बर्थ और फादर का नाम भी होता है. आपकी डेट ऑफ बर्थ और फादर का नाम आपकी पर्सनल डिटेल है. इसका गलत हाथों में पड़ना आपके लिए नुकसान दायक हो सकता है. अगर किसी को आपके मोबाइल नंबर के साथ आपकी कई पर्सनल डिटेल मिल जाती है तो वह इसका मिसयूज कर सकता है.
https://www.youtube.com/watch?v=EDLtmFX4w9o