हाटा क्षेत्र में तीन सड़कों के मरम्मत के लिए मिले 2.35 करोड़

0
157

अवधनामा संवाददाता

विधान सभा हाटा में बिछ रही सड़को की जाल : मोहन

 

हाटा, कुशीनगर। हाटा विधायक मोहन वर्मा के प्रयास से शासन ने क्षेत्र की तीन सड़कों की मरम्मत के लिए दो करोड़ पैंतीस लाख रुपए धन अवमुक्त किया है। जिसमें संपर्क मार्ग की लंबाई 1.10 किमी, परसिया से घुरदास होते हुए पिडरा की लंबाई 3 किमी और डुमरी संपर्क मार्ग की लंबाई 1.70 किमी की मरम्मत के लिए धन स्वीकृत होने पर विधायक ने मुख्यमंत्री और लोक निर्माण मंत्री के प्रति आभार जताया।

बता दें कि हाटा विधानसभा क्षेत्र में जर्जर सड़कों को लेकर क्षेत्रीय लोगों ने हाटा विधायक मोहन वर्मा से अवगत कराया था जिसके बाद विधायक ने दर्जन सड़कों का प्रस्ताव बनाकर लोक निर्माण मंत्री को सौंपा था। जिसके बाद शासन ने तीन सड़कों के मरम्मत के लिए धन अवमुक्त कर दिया है। जिन तीन सड़कों के लिए धन अवमुक्त हुआ है उसमें अथरहा संपर्क मार्ग, परसिया से घूरदास होते हुए पिडरा मार्ग व डुमरी संपर्क मार्ग शामिल है। विधायक के इस प्रयास का क्षेत्रीय लोगों ने जमकर सराहना किया। विधायक श्री वर्मा ने कहा कि क्षेत्र का विकास करना मेरी प्राथमिकता है। विकास के लिए धन आड़े नहीं आने दिया जायेगा। देवतुल्य जनता की आशीर्वाद से क्षेत्र में सड़को की जाल बिछ रही है। धीरे धीरे सभी सड़कों का मरम्मत कराकर लिंक रोड से जोड़ दिया जायेगा। विधान सभा क्षेत्र में विकास कराने को लेकर मैं कृतसंकल्पित हूं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here