टैगबिन द्वारा डिज़ाइन किए गए डिजिटल एक्सपीरियंस सेंटर लखनऊ में होगी पहली जी20 डीईडब्ल्यूजी बैठक

0
910

 

लखनऊ: लखनऊमें एक अभूतपूर्व डिजिटल एक्सपीरियंस सेंटरआज से यहां के लोगों का बड़ा आकर्षण बनने जा रहा है। इसका आयोजन इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) के तहत राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन (एनईजीडी) कर रहा है। डिजिटल एक्सपीरियंस सेंटर का कांसेप्ट, डिजाइन और निर्माण एक टेक्नोलाॅजी-इनोवेशन कम्पनी टैगबिन ने किया है। यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में भारत की प्रगतिकी प्रदर्शनी है। उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने इस अनोखे डिजिटल एक्सपीरियंस सेंटर का उद्घाटन किया है।डिजिटल एक्सपीरियंस सेंटर लखनऊ के सेंट्रम होटल में बनाया गयाहैजहां 13 से 15 फरवरी तक जी20 डीईडब्ल्यूजी (डिजिटल इकोनॉमी वर्किंग ग्रुप) की बैठकें भी आयोजित हैं। यह एआई एग्जीबिशन‘डिजिटल इंडिया’ मिशन के बढ़ते कदम और अविश्वसनीय उपलब्धियों कोएआर और वीआर अनुभवों के माध्यम सेदर्शाता है। प्रदर्शनी में कदम रखने के साथ आपअलग-अलग इंटरएक्टिव जोन और इंस्टाॅलेशन से रू-बरू होंगे जो भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की तरक्की की कहानी कहते हैं।यह प्रदर्शनी भारत के डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चरकी गाथा कहती है और बयां करती है कि कैसे हमारे देश ने अपनेनागरिकोंकी तरक्कीका नया दौर शुरू किया है।आगंतुकों के स्वागत में प्रवेश द्वार पर लगे विशाल स्क्रीन पर एआई का फेस प्रोजेक्ट किया गया है। वे एआई से बात कर और अपने प्रश्न पूछकर इसअनोखे अनुभव का आनंद ले सकते हैं।सबसे आकर्षकजोन में एक 360 डिग्री ‘लखनऊ वीआर टूर’ हैजो आगंतुकों को शहर के प्रमुख और प्रतिष्ठित स्मारकों और लखनऊ में खान की बेहतरीनजगहों का वर्चुअल टूर कराता है। आगंतुक वीआर हेडसेट्स लगा करइस अविश्वसनीय फीचर का अनुभव करते हुए एक खास जगह पर पहुंच जाते हैं और सचमुच वहां होने का अनुभव करते हैं।इस प्रदर्शनी का एक अन्य आकर्षण ‘आस्क गीता’ है।यह भी एआई-आधारित इंस्टालेशन हैजिससे आगंतुक व्यक्तिगत जीवन और काम-काजकी किसी भी चिंता के बारे में प्रश्न पूछ सकते हैं। आगंतुकों को उनके प्रश्नों के उत्तर डिजिटल गीता के माध्यम से भगवत गीता के ‘श्लोक’ के रूप में से मिलते हैं।इसके अलावा ‘चेस विद एआई’ और ‘आर्ट विद एआई’ जैसे दिलचस्प फीचर भी आगंतुकों को बहुत आकर्षित कर रहे हैं। इस ‘डिजिटल प्रदर्शनी और अनुभव केंद्र’का अनुभव हर उम्र के लोगों के लिए यादगार रहा है। खास कर बच्चे बहुत आनंद ले रहे हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here