अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/सिंगरौली। मंगलवार को भारत सरकार की मिनिरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के मुख्यालय में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, सिंगरौली (नराकास) की 19 वीं बैठक सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।
बैठक के दौरान एनसीएल सीएमडी श्री भोला सिंह बतौर मुख्य अतिथि और निदेशक (कार्मिक) श्री मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) श्री रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री जितेंद्र मालिक, निदेशक (तकनीकी/परियोजना व योजना) श्री सुनील प्रसाद विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस दौरान अपने उद्बोधन में श्री भोला सिंह ने उपस्थित सभी से हिन्दी को राजभाषा के रूप में कार्यालयीन जीवन में गर्व के साथ आत्मसात करने हेतु आह्वान किया। उन्होंने हिन्दी के शत प्रतिशत कार्यालयीन प्रयोग हेतु सर्वप्रथम हिन्दी को बोल चाल की भाषा के रूप में अपनाने हेतु सभी को प्रेरित किया एवं कहा कि देश एकता की भावना को प्रगाढ़ करने के लिए हमें अपनी राजभाषा पर गर्व करना चाहिए। साथ ही उन्होनें कार्यालय में पत्राचार के दौरान हिन्दी को प्रमुखता से स्थान देने , राजभाषा नियम 11 एवं अधिनियम 1963 की धारा 3(3) का अनिवार्य अनुपालन एवं कार्यालयीन कार्यों व दस्तावेजों में हिन्दी के प्रयोग को बढ़ाने हेतु सभी को प्रोत्साहित किया।
एनसीएल के तत्वाधान में आयोजित इस बैठक में नराकास के समस्त कार्यालयों की अर्द्धवार्षिक हिन्दी प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की गई। साथ ही राजभाषा अधिनियम 1963 की धारा 3(3) व नियम 11 के अनुपालन की समीक्षा हेतु दिशानिर्देश दिए गए।
इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक (एनटीपीसी) ई. सत्य फणी , बीईएमएल, पॉवर ग्रिड, सीआईएसएफ, यूबीआई वैढ़न, यूबीआई विंध्यनगर, एसबीआई वैढ़न, बीएसएनएल, एनसीएल मुख्यालय एवं सभी परियोजनाओं के महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्ष तथा बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।