अवधनामा संवाददाता
प्रशिक्षण का दुसरा दिन, प्रत्येक दिन 1793 कर्मियों का हो रहा है प्रशिक्षण
कुशीनगर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र निष्पक्ष विश्वसनीय ढंग से, शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराए जाने के क्रम में बुधवार को पीठासीन अधिकारियों व मतदान कार्मिकों का दूसरा प्रशिक्षण प्रातः 10 बजे से उदित नारायण इण्टर कालेज/उदित नारायण डिग्री कालेज, पडरौना में संपन्न हुआ जिसमें कुल 19 मतदान कर्मी अनुपस्थित रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा ने प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण किया तथा प्रशिक्षण कर रहे पीठासीन अधिकारियों मतदान कार्मिकों से वार्ता भी की। प्रशिक्षण दौरान मतदान की संपूर्ण प्रक्रिया से मास्टर ट्रेनर द्वारा ग्रीन पर सील, स्पेशल टैग, पिंक पेपर सील एवं रबर स्टैम्प, मतदाता रजिस्टर (17 क), एड्रेस टैग, लाख, मुहर पैड, एरोक्रास मार्क, कम्यूनिकेशन प्लान, वल्नरेबुल मतदेय स्थल/मजरा, पीठासीन अधिकारी की डायरी, समस्त फार्म एवं लिफाफे, डमी बैलेट यूनिट के बारे में प्रशिक्षण कराया गया। इस दौरान पी0पी0टी0 के अतिरिक्त ई0वी0एम0 के प्रयोग संबंधी समस्त जानकारी दी गई तथा मतदान कार्मिकों से निर्वाचन के दौरान भरे जाने वाले सभी प्रपत्रों, विभिन्न तरह के लिफाफे, सील, पीठासीन डायरी तथा मॉकपोल के बाद अपनाए जाने वाली प्रक्रिया के बारे में भी सरलता पूर्वक जानकारी देने उपरांत प्रशिक्षणार्थियों से विभिन्न तरह के प्रश्न भी पूछे गए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी कार्मिकों से सौंपे गए दायित्वों का पूरी जिम्मेदारी से निर्वहन करने सहित आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का भलीभांति अध्ययन कर लेने की अपेक्षा की। इसके अतिरिक्त उन्होंने निर्वाचन दौरान कार्मिकों की भूमिका उनके महत्व पर वार्ता की गई। प्रशिक्षण कुल चार दिवसों में तक चलेगा। जिसके अंतर्गत कुल 7170 मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षित किए जाने का लक्ष्य रखा गया है जिसमे प्रत्येक दिन 1793 मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण उदित नारायण इंटर कॉलेज एवं उदित नारायण डिग्री कॉलेज पडरौना में प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, परियोजना निदेशक जगदीश त्रिपाठी, डीसी मनरेगा राकेश, जिला पूर्ति अधिकारी दिलीप कुमार, डीआईओएस रविंद्र तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।