सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग में 19 विभागों की प्रगति खराब

0
16
विभागीय लक्ष्यों को पूर्ण कर प्रगति बढ़ाने के दिए निर्देश
प्रगति में सुधार न हुआ तो कार्यवाही के लिए तैयार रहें अधिकारी : सीडीओ

ललितपुर। सीडीओ कमलाकांत पाण्डेय ने कलैक्ट्रेट सभागार में जनपद के प्रमुख अधिकारियों के साथ मुख्यमन्त्री डैशबोर्ड के अन्तर्गत विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा की। सीडीओ ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि सभी कार्यालयाध्यक्ष सुनिश्चित करें कि सीएम डैशबोर्ड पर रैंकिंग खराब न हो, इसके लिए पोर्टल पर सही फीडिंग करायें और प्रगति सुधारें, अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि 95 प्रतिशत से किसी भी दशा में कम प्रगति न रहे। समीक्षा बैठक में डीएसटीओ राजेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में जनपद की रैंकिंग 32 व मंडल में 3 स्थान पर है, विभागवार/योजनावार समीक्षा में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में पूर्वदशम छात्रवृत्ति में बी, कृषि विभाग की किसान सम्मान निधि में डी, ग्राम्य विकास विभाग की डी, एनआरएलएम क्रेडिट लिंकेज में सी, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग सड़क निर्माण में डी, नियोजन विभाग फैमिली आईडी में डी, पंचायती राज विभाग अन्तर्गत 15वां वित्त आयोग ग्राम पंचायत में डी, एसबीएम फेज-2 व्यक्तिगत शौचालय में ई, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 में डी, पर्यटन राज्य योजना में सी, प्राथमिक शिक्षा निपुण परीक्षा आंकलन में बी, मध्यान्ह भोजन एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति में सी, पिछड़ा वर्ग पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना में बी, महिला एवं बाल विकास आईसीडीएस पोषण अभियान में ई, लोक निर्माण सेतु निर्माण में सी, नई सड़कों के निर्माण में सी, सड़कों के अनुरक्षण में डी, समाज कल्याण अनुसूचित जाति पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना में सी, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में सी, सामान्य वर्ग पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना में सी रैंकिंग मिली है। बैठक में डीपीआरओ नवीन मिश्रा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राजेश सिंह, एडीएफओ डा.शिरीन, बीएसए रणवीर सिंह, डीआईओएस ओपी सिंह, प्रोबेशन अधिकारी नंदलाल सिंह, डीपीओ नीरज सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here