18 शहीद परिवारों को किया गया सम्मानित

0
94

नेताओं के बराबर मिले सेना के जवानों को सम्मान

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। अंजान शहीद तहसील क्षेत्र के नत्थूपुर अंजान शहीद स्थित शहीद पार्क पर कारगिल शहीद रामसमुझ यादव की 22 वीं श्रद्धांजलि सभा एवं मेले का आयोजन किया गया। जिसमें परिवार सहित अन्य लोगों ने शहीद रामसमुझ यादव को श्रद्धा सुमन अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी। पूर्वांचल के कुल 18 शहीद परिवारों को स्मृति चिन्ह एव अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कारगिल योद्धा और होशियारपुर हरियाणा के निवासी वीर नायक मेजर दीपचंद ने कहा कि जिस तरह से नेताओं और खादी धारियों को जो सम्मान दिया जाता है वह कभी आज तक सेना के जवानों को नहीं दिया गया जबकि यदि सेना सरहद पर 2 मिनट के लिए आंखें बंद कर कर हट जाए तो देश का अमन चौन छीन सकता है। श्रद्धांजलि सभा सगड़ी सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सराबोर रहा पूरा पार्क वीर नायक दीपचंद ने दी श्रद्धांजलि। शहीद परिवारों को किया सम्मानित। लड़ाई के दौरान शहीद हुए परिवारों को दफ्तरों का जहां चक्कर काटना पड़ता है तो वही परिवार के लोगों को जो पीड़ा उठानी पड़ती है उससे सेना के लोग काफी दुखी हैं जिस देश में अरबों रुपए का तिरंगा फहराया जाता है जबकि उससे कोई लाभ नहीं मिलता और देश में 70 साल बाद भी पानी बिजली स्वास्थ्य सुविधाएं अब तक विकसित नहीं हो पाई लोग थोड़ी-थोड़ी बात पर झगड़ जाते हैं लेकिन सैनिक कई धर्म से होते हुए भी कभी आपस में नहीं झगड़ते यहां तक की सेना के लोगों को टोल पर आई कार्ड मांगा जाता है जबकि राजनेताओं को टोल नहीं मांगा जाता जिससे हम सब काफी दुखी हैं अब तक देश में नेताओं के नाम पर विद्यालय गांव पार्क रेल आदित्य चलाई जा रही हैं पर सैनिकों के नाम से अब तक कुछ नहीं मिला जिससे जो सम्मान सेना के लोगों को होना चाहिए वह अब तक 75 साल बीतने के बाद भी नहीं दिया गया इस दौरान मेजर उपस्थित थे। पत्नी उनके साथ सुशीला उपस्थित थी अन्य लोगों में प्रमोद यादव, राजनाथ यादव, मनोज कुमार यादव, पंकज यादव, मनीष कुमार मिश्रा, विधायक अखिलेश कुमार यादव, विजय कुमार यादव जिला पंचायत अध्यक्ष, मंजू सिंह, नौशाद अहमद, राम सरीख यादव, निरंजन यादव रामवृक्ष यादव राकेश सिंह गुड्डू आदि लोग रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here