बोनी (सोमालिया). सोमालिया (Somalia) के पास अदन की खाड़ी से 18 भारतीयों सहित 22 यात्रियों वाले एक पानी के जहाज को समुद्री लुटेरों (pirates) ने बंधक बना लिया.
पूर्वी अफ्रीका के संयोजक एंड्रयू मांग्वरा ने बताया कि रसायन से भरे माउंट स्टोल्ट वेलर (The Hong Kong-flagged VLCC) नाम के इस जहाज को सोमवार को अगवा कर लिया गया है. 18 भारतीयों के अलावा दो फिलीपिनी, एक बांग्लादेशी और एक रूस का नागरिक भी जहाज में सवार है. खबर के अनुसार जहाज को यमन तटबंध से कुछ 38 नाटिकल माईल्स की दूरी से अगवा किया गया. माउंट स्टोल्ट वेलर नाम का यह जहाज हांगकांग का है.
रिपोर्ट के अनुसार, जहाज नाईजीरिया नेवी के पास सुरक्षित है, लेकिन जहाज पर सवार लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं है. सूत्रों के अनुसार, बंधकों को छुड़ाने के लिए अफ्रीकी देशों की मदद मांगी गई है.