पार्टी के अभियानों को लेकर जिलाध्यक्ष ने की बैठक
सिद्धार्थनगर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर चलाए जा रहे 10 दिवसीय अभियान के निमित्त भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सभी को आवश्यक कार्य हेतु निर्देश दिया।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि डॉ.भीमराव अम्बेडकर सम्मान अभियान के क्रम में 18 अप्रैल को भाजपा जिला कार्यालय पर जिला स्तरीय विचार संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
इस निमित्त मंगलवार को आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान ने कहा पार्टी के 10 दिवसीय अभियान के माध्यम से बाबा साहब के विचारों को जन जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा, अंबेडकर सम्मान अभियान केवल कार्यक्रम नहीं बल्कि एक वैचारिक आंदोलन है इसका उद्देश्य कांग्रेस के दुष्प्रचार को उजागर कर सच्चाई को जनता तक पहुंचाना है।
उक्त कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष साधना चौधरी, जिला उपाध्यक्ष दीपक मौर्य, जिला महामंत्री विपिन सिंह, जिला मंत्री फतेबहादुर सिंह, जिला मीडिया प्रभारी निशांत पाण्डेय, फूलचंद जयसवाल आदि लोग उपस्थित रहें।