18 दिनों से लापता युवक का नहीं लगा सुराग परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की

0
235
18 दिनों से लापता युवक का नहीं लगा सुराग परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की
मोहनलालगंज। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अर्जुनगंज बाजार निवासी अपने मामा के घर से तीन अप्रैल की दोपहर करीब ढाई बजे अपने घर शिवगढ़ जाने के लिए निकले युवक का 18 दिन बाद भी कोई सुराग नही लगा। लापता युवक संदीप रावत के पिता संतोष रावत अपने बड़े भाई अवध विहारी के बेटे राजेश उर्फ राजू पर बेटे के अपहरण कर हत्या करने का आरोप लगा कर शिवगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
पीड़ित का आरोप है कि बीते एक अप्रैल को राजेश ने अपनी पत्नी के साथ लांछन लगाते हुए संदीप की पिटाई कर दी जिसके बाद वह अपने मामा के घर लखनऊ के अर्जुनगंज चला गया । बीते तीन अप्रैल को राजेश ने मेरे बेटे को फोने करके बुलाया। वह दोपहर ढाई बजे अर्जुनगंज से घर जाने के लिए निकला लेकिन घर नही पहुँचा। लापता संदीप के पिता संतोष का आरोप है कि राजेश ने उसे पहले फोन करके बुलाया उसके बाद उसे अगवाकर मार दिया। राजेश को पुलिस संरक्षण दे रही है। पुलिस की लापरवाही के चलते 18 दिन बाद भी लापता संदीप का कोई सुराग नही मिल सका। पीड़ित पिता का कहना है कि पुलिस गुमसुदगी दर्ज करने के बजाए सिर्फ कार्यवाई का आश्वासन दे रही है। आरोपी से उसने पूछ ताछ भी नही की।
राघवेंद्र तिवारी की रिपोर्ट
——————————————————————————————————————–
अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबरे 
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here