मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में 1712 मरीजों को मिला उपचार

0
164

अवधनामा संवाददाता

उरई जालौन। जनपद के 30 ग्रामीण तथा 06 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलो का आयोजन किया गया जिनमें 43 चिकित्सको तथा 120 पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा चिकित्सीय कार्य किया गया 845 पुरूषो तथा 625 महिलाओं सहित 1712 रोगियों का परीक्षण किया गया, जिसमें 242 बच्चों भी शामिल थे 45 आयुष्मान कार्ड बनाये गये व्यक्तियों का कोविड एण्टींजन टेस्ट किया गया। 06 रोगियों का मलेरिया कार्ड द्वारा जांच तथा रोगियों की हेपेटाइटिस की जांच की गयी 01 व्यक्तियों की आंखों का परीक्षण किया गया 39 गर्भवती महिलाओं का परीक्षण किया गया रोगियों को उपचार हेतु उच्च केन्द्रों पर संदर्भित कर एम्बुलेंस द्वारा भेजा गया। 172 बुखार के रोगी 224 लीवर सम्बन्धी समस्याओं के 153 श्वसन सम्बन्धी समस्याओं 97 डायविटीज के रोगी सबसे अधिक 274 त्वचा सम्बन्धी रोगों के रोगी 03 खून की कमी के तथा 55 उच्च रक्तचाप के के रोगी देखें तथा उनको उपचार प्रदान किया गया। डा0 एन0डी0 शर्मा मुख्य चिकित्सा अधिकारी जालौन द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सदूपुरा मे आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का निरीक्षण किया गया मेले में डॉ शिखा गौतम फार्मासिस्ट विनय प्रजापति एवं स्टाफ नर्स ब्यूटी दास उपस्थित थे 29 रोगियों का पंजीकरण एवं परीक्षण किया गया था तथा निःशुल्क जाँच और दवाए उपलब्ध करायी गई थी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here