योगी कैबिनेट में 17 प्रस्ताव पास:यूपी के पहले सुपर अल्ट्रा प्लांट को मिली मंजूरी

0
893

मां विंध्यवासिनी कॉरिडोर की रोड होगी चौड़ी

ओबरा में 800 मेगावाट के दो पावर प्लांट को मंजूरी, योगी कैबिनेट में कई अहम प्रस्ताव पास

लखनऊ। यूपी की योगी सरकार की कैबिनेट बैठक लोक भवन में हुई। इसमें 17 प्रस्ताव पर सहमति बनी। कैबिनेट से बिजली की किल्लत दूर करने वाला प्रस्ताव भी पास हुआ। एनटीपीसी को ओबरा में 800 मेगा वॉट के दो प्लांट लगाने की मंजूरी मिली है। जिसका नाम ओबरा ष्ठ होगा। जो कि 500 एकड़ में बनेगा।
यूपी सरकार के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर जानकारी दी गई कि मंत्रिपरिषद ने 2&800 मेगावाट ओबरा ‘दÓ तापीय परियोजना की स्थापना एनटीपीसी और उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के 50-50 अंशधारिता के संयुक्त उद्यम मेजा ऊर्जा निगम प्राइवेट लिमि. के माध्यम से किए जाने एवं परियोजना लागत 17,985.27 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया है।
इसके अलावा मां विन्ध्यवासिनी देवी कॉरिडोर के विस्तारीकरण/सौन्दर्यीकरण परियोजना के अन्तर्गत जन सुविधाओं के निर्माण स्थल पर पडऩे वाली अतिरिक्त भूमि पर पूर्वनिर्मित भवनों के ध्वस्तीकरण व मलबा निस्तारण कार्य हेतु कुल 63.05 लाख रुपये व्यय किए जाने के प्रस्ताव को मंत्रिपरिषद की स्वीकृति मिली है।
तहसील मानिकपुर, जनपद चित्रकूट के क्षेत्रान्तर्गत रानीपुर टाइगर रिजर्व मारकुण्डी निरीक्षण गृह व उसके आसपास के स्थानों पर चिह्नित भूमि को पर्यटन विकास परियोजना के निर्माण हेतु पर्यटन विभाग को नि:शुल्क हस्तांतरण के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है।
मंत्रिपरिषद ने जनपद रामपुर में शाहबाद-रामपुर-बाजापुर मार्ग पर कुल 57.592 किलोमीटर लम्बाई में चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण की सम्पूर्ण परियोजना एवं उक्त कार्य की कुल लागत 20,536.51 लाख के व्यय के प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया है।
मंत्रिपरिषद ने जनपद कुशीनगर में जिला कारागार निर्माण हेतु चयनित भूमि के अंतर्गत पड़ रही कुल 0.781 हेक्टेयर भूमि को कारागार विभाग के पक्ष में नि:शुल्क हस्तांतरित किए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है।
मंत्रिपरिषद ने व्यय वित्त समिति की शर्तों/अभिमत के अधीन जनपद हाथरस में 1,026 बंदी क्षमता के नवीन जिला कारागार के निर्माण की सम्पूर्ण प्रायोजना एवं लागत 18,494.29 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति के प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया है।
रामपुर जिले में रामपुर, शाहबाद, बाजपुर मार्ग पर सड़कों की लम्बाई और चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। साथ ही, सुंदरीकरण के प्रस्ताव पर मोहर लगी है। ये रामपुर शाहबाद स्वार से होते हुए उत्तराखंड के जिम कार्बेट तक जानी है। मां विंध्यवासिनी जी के कॉरिडोर के रास्ते का चौड़ीकरण के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है।
रानीपुर टाइगर रिजर्व जनपद चित्रकूट में तहसील मानिकपुर में बनने का प्रस्ताव पास हुआ है। मिशन वात्सल्य योजना को मंजूरी दी गई है। बाल संरक्षण योजना का नाम परिवर्तित करके वात्सल्य योजना किया गया है।
कुशीनगर में नई जेल के निर्माण के लिए जमीन देने के प्रस्ताव पर मोहर लगी है। 1 हजार से अधिक बंदियों की क्षमता वाली नई जेल होगी।
हाथरस में भी 1 हजार से अधिक बंदियों की क्षमता वाली नई जेल के लिए 184 करोड़ रुपए की कैबिनेट में स्वीकृति मिली है।
केंद्र सहायता प्राप्त मेडिकल कॉलेज योजना के संबंध में प्रतापगढ़ स्वशासी मेडिकल कॉलेज़ के जीर्ण-शीर्ण भवन के ध्वस्तीकरण के संबंध मे प्रस्ताव पास किया गया है।
उत्तर प्रदेश के निजी क्षेत्र के टी.एस मिश्रा विश्वविद्यालय लखनऊ के स्थापना के संबंध मे प्रस्ताव पास किया गया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here