17 दिवसीय स्वदेश उत्सव विविध कला कार्यशाला का

0
140

अवधनामा संवाददाता

मुख्य अतिथि प्रज्ञा श्रीवास्तव ने किया शुभारंभ
हर व्यक्ति को आत्मनिर्भर होना चाहिए:प्रज्ञा श्रीवास्तव

अयोध्याधाम। सागर कला भवन अयोध्या के स्थापना दिवस एवं भारतीय कला दिवस, टैगोर जयंती के अवसर पर सत्रह दिवसीय विविध कला कार्यशाला का शुभारंभ हुआ, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रज्ञा श्रीवास्तव ने सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करके कैनवास पर चित्र उकेर कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम मुख्य अतिथि प्रज्ञा श्रीवास्तव समाजसेविका को माल्यार्पण एवं पट्टिका सप्रेम भेंट कर संस्था अध्यक्ष एस बी सागर प्रजापति, सचिव श्रीमती प्रतिभा यादव एवं अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से स्वागत सम्मान किया साथ ही मंच पर उपस्थित कार्यक्रम अध्यक्ष बसंत राम को माल्यार्पण पट्टिका भेंट कर स्वागत सम्मान संस्था अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने किया। अतिथि डॉक्टर विनय प्रकाश मौर्य को माल्यार्पण एवम पट्टिका भेंट कर स्वागत सम्मान किया। संस्था अध्यक्ष सागर का सम्मान अतिथि बसंत राम ने माल्यार्पण पट्टिका भेंट कर किया। सागर कला भवन के अध्यक्ष एवं निदेशक ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्था के स्थापना दिवस पर सत्रह दिवसीय विविध कला कार्यशाला के अन्तर्गत चित्रकला, मूर्तिकला, रिलीफ म्यूरल, क्रॉफ्ट भित्ति चित्रण कार्यशाला का शुभारंभ कर स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। 22 मई तक चलने वाले इस कार्यशाला में कलाकार अपने कला रंग का जलवा बिखेरते हुए निर्मित कला के माध्यम से आकृतियां 23 मई, बुद्ध पूर्णिमा के दिन प्रदर्शित होगी, जिसका अवलोकन राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न माध्यमों से होगा और प्रतिभागी कलाकारों को सम्मान समारोह में पुरस्कार, प्रमाण पत्र आदि के साथ सम्मानित किया जाएगा उससे युवाओं में लोक कला, अयोध्या शैली एवं पुरानी संस्कृति की भावना उत्पन्न होगी साथ ही बच्चे कला सीख कर आत्मनिर्भर भी बनेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रज्ञा श्रीवास्तव समाजसेविका ने कहा हर व्यक्ति को आत्मनिर्भर होना चाहिए जिस क्षेत्र में रुचि हो उस प्रतिभा को अपना कर आगे बढ़ना चाहिए साथ ही इंसान के अंदर सभी के प्रति आदर एवं मानवता के साथ समाज सेवा की भावना भी होनी चाहिए। कार्यक्रम अध्यक्ष बसंत राम ने सभी को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि जीवन भी एक कला है जिसमें सुख-दुख आते जाते हैं अपने लक्ष्य पर कार्य करने वाला व्यक्ति सफल जरूर बनता है अतिथि विनय प्रकाश मौर्य ने उत्साहवर्धन करते हुए संस्था परिवार को स्थापना दिवस की बधाई दी और कहा कि कला के माध्यम हम अपनी भावनाओं को उकेर कर उन्हे जीवंत कर सकते हैं।
संस्था अध्यक्ष एस बी सागर ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद किया । समारोह संचालक श्रीमती प्रतिभा यादव ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया । अन्तिम में स्वदेश यशगान एवं राष्ट्रगान के उपरांत कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एकता रस्तोगी, श्री लक्ष्मी चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष आशीष श्री, कोषाध्यक्ष रिंकी यादव, स्वदेश संस्थान के सचिव/कोषाध्यक्ष राम आशीष, पवन कुमार, वन्दना शाह, अरुण यादव, अंजू यादव तथा प्रतिभागी कलाकारों में मुख्य रूप से रिद्धिमा गुप्ता , पल्लवी , प्रिया रावत , अक्षत सिंह, काजल मौर्या, अंशिका मौर्य, देवांशी यादव, आंचल सोनकर, मानसी गोड, विवेक सिंह, सेजल मौर्या, स्वाति, यशस्वी सिंह, रुचि वीरेंद्र कुमार, सहित 51 कलाकार उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here