अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर(Saharanpur)। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत विकास खण्ड बलियाखेडी के कम्पनीबाग कार्यालय में समोरह का आयोजन कर 17 जोडों का विवाह सम्पन्न कराया गया। समारोह में मुख्य अतिथि विधायक देवेन्द्र निम ने सभी नवविवाहित दंपत्तियों को अपना आर्शीवाद व प्रदेश सरकार की ओर से मिलने वाले उपहार प्रदान किए।
खण्ड विकास अधिकारी बलियाखेडी सुश्री ज्योति बाला ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आज 17 जोड़ों की शादी कराई गई। जिसमें अनुसूचित जाति के 14 जोडें, अल्पसंख्यक के 02 जोडे एवं पिछडी जाति के एक जोडे का विवाह सम्पन्न हुआ। उन्होने बताया कि कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधिगणों द्वारा भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य पूर्व ब्लाक प्रमुख मुकेश चौधरी तथा अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा नवविवाहित जोड़ों के परिजन उपस्थित रहे।