16वां राष्ट्रीय सांख्यिकीय दिवस का आयोजन

0
214

 

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज :  विकास भवन परिसर में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय में प्रो०पी०सी० महालनोबिस की स्मृति में 16वां राष्ट्रीय सांख्यिकीय दिवस मनाया गया, जिसका थीम “डाटा फॉर  सस्टेनेबल  डेवलपमेंट ” है। इस अवसर पर श्री जितेन्द्र कुमार, अर्थ एवं संख्याधिकारी, अपर सांख्यिकीय अधिकारी, सहायक सांख्यिकीय अधिकारी, वरिष्ठ सहायक (स्था / लेखा) एवं अन्य कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन निभा श्रीवास्तव, अपर सांख्यिकीय अधिकारी द्वारा किया

सर्वप्रथम  जितेन्द्र कुमार, अर्थ एवं संख्याधिकारी द्वारा प्रो०पी०सी० महालनोबिस के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर उन्होंनें प्रो०पी०सी० महालनोबिस के भारतीय सांख्यिकीय में योगदान का उल्लेख करते हुये हमारे दैनिक जीवन में सांख्यिकीय के महत्व को बताया। इसी कम में उनके द्वारा सतत् विकास एवं उसके लक्ष्य पर विस्तृत चर्चा की गयी।  सुभाष चन्द्र स्वर्णकार, अपर सांख्यिकीय अधिकारी ने सांख्यिकीय दिवस 2022 की थीम “डाटा  फॉर  सस्टेनेबल  डेवलपमेंट ” पर विस्तार से अपने विचार व्यक्त किये और सतत् विकास हेतु वर्ष 2030 तक शासन द्वारा निर्धारित किये गये लक्ष्यों को प्राप्त करने पर बल दिया।
इस अवसर पर निधि रस्तोगी, अपर सांख्यिकीय अधिकारी ने कहा कि भविष्य में वही देश या समाज विश्व पर राज करेगा जिसके पास विश्वसनीय एवं गुणवत्तापूर्ण ऑकड़ें होगें।  चन्द्र प्रकाश मौर्या, अपर सांख्यिकीय
अधिकारी ने भी प्रशासन के कार्यों हेतु सांख्यिकीय विभाग के महत्व पर प्रकाश डाला।  पल्लवी मिश्रा, सहायक सांख्यिकीय अधिकारी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा वर्ष 2007  से प्रो० महालनोबिस की जयंती को राष्ट्रीय सांख्यिकीय दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होने राष्ट्रीय.
सांख्यिकीय दिवस के महत्व एवं प्रो० महालनोबिस के जीवनवृत्त पर प्रकाश डाला।  शायना परवीन, सहायक सांख्यिकीय अधिकारी ने नीति निर्माण में सांख्यिकीय के योगदान को स्पष्ट करते हुए सतत् विकास के बारे में जानकारी दी। सहायक सांख्यिकीय अधिकारी  विनीता शर्मा एवं  नागेश चन्द्र केसरवानी ने भी सांख्यिकीय दिवस के महत्व को बताते हुये वर्तमान समय में सतत् विकास की आवश्यकता पर बल दिया। इसी कड़ी में श्रीमती प्रियंका श्रीवास्तव, क०स० ने बताया कि सांख्यिकीय विभाग प्रशासन की रीढ़ की हड्डी के समान है। कार्यक्रम में महेन्द्र कुमार व०स० (स्था०) तथा  परिपूरता सिंह, व०स० (ले०) ने प्रतिभाग करते हुये सभी को राष्ट्रीय सांख्यिकीय दिवस की शुभकामनायें दी।
अमन कुमार श्रीवास्तव, पत्रवाहक ने कार्यक्रम के कार्यान्वयन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम के अन्त में सभी का धन्यवाद करते हुए  निभा श्रीवास्तव, अपर सांख्यिकीय अधिकारी द्वारा वर्तमान परिप्रेक्ष्य में देश के विकास में गुणवत्तापूर्ण सांख्यिकीय आंकड़ों के संग्रहण की आवश्यकता पर बल दिया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here