भगवान महावीर स्वामी की जन्मजयंती पर 16वां विशाल रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

0
118

अवधनामा संवाददाता
प्रथम बार रक्तदान करने बाले युवाओं/युवतियों ने आगे बढ़कर किया रक्तदान

ललितपुर। श्रीअभिनंदनोदय तीर्थ में जैन युवा संगठन के तत्वावधान में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 80 रक्तदाताओं के द्वारा रक्तदान किया गया। भगवान महावीर स्वामी के जन्ममहोत्सव के अबसर पर जैन युवा संगठन के तत्वावधान में पिछले 15 वर्षों से रक्तदान शिविर का आयोजन अनवरत जारी है। आज कार्यक्रम में पधारे जिला चिकित्सा अधिकारी डा.जे.एस.बख्शी ने बताया कि भगवान महावीर करूणा, त्याग की मूर्ति है। उनके द्वारा दिया संदेश जिओ और जीने दो की भाबना पृथ्वी के हर मनुष्य में होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि जनपद ललितपुर एक ऐसा जनपद है जिसमे सर्वाधिक स्वेक्षिक रक्तदान किया जाता है। जैन युवा संगठन के कार्यकर्ता पूरे वर्ष जरूरतमंद मरीजों को रक्त उपलब्ध कराने का कार्य विना किसी स्वार्थ के करते है। उन्होंने युवाओं को बड़े जोश के साथ रक्तदान करने पर प्रसन्नता जाहिर की और ऐसे ही इस पुण्य कार्य करने की अनुसंशा की,कार्यक्रम में लॉयन्स क्लब के सन्मति सराफ द्वारा सभी रक्तदाता बंधुओं को एक स्मृति चिन्ह भी दिया गया। आज आयोजित शिविर में सर्व प्रथम संजीव जैन सीए, विकास जैन, करिश्मा जैन, आदेश जैन, अंजुन जैन, आलोक जैन, संजीव जैन, शालिनी जैन, हर्षित जैन, आयुष टढैया, उत्कर्ष जैन, सम्यक जैन, संकेत जैन, संतोष जैन, राघव पाठक, बंदना जैन, धर्मेंद्र जैन, भूपेंद्र जैन, अभिषेक जैन, शैलेष जैन, मनीष जैन, प्रियल जैन, लक्ष्मी जैन, पुष्पेंद्र जैन, सम्यक जैन, श्रीश सिंघई, सिद्धांत जैन, अभिषेक जैन, आकांक्षा जैन, मुकेश जैन, अम्बर जैन, हिमांशु जैन, अजीत कुमार, सचिन, गौरव, प्रशांत कुमार, मानशी जैन, अमित जैन, अभिषेक जैन, रजत जैन, अंकुर जैन, वैभव जैन, हर्षित जैन, अनुपम समैया, सविता जैन, संयुक्ता जैन, स्वर्णिम जैन, स्वप्निल जैन, साकेत जैन, अमित निषाद, रितेश जैन, सजल जैन, प्रह्लाद सिंह, अर्पित जैन, दीपेंद्र सिंघई, मयंक जैन, राजीव जैन रज्जू, अभिषेक जैन, दीपक सिंघई, संस्कृति सिंघई, सुबोध जैन, संजय जैन, ऊषा जैन, रागव जैन, आकांक्षा जैन, आशीष जैन, चिराग जैन, शशांक साहू, निमेष जैन, अभिषेक जैन, पीयूष जैन, राहुल जैन, पिंकी जैन, संदीप साहू, राहुल कलरैया, मोहनी जैन, नरेश जैन, लोकेश जैन, अंकुर जैन ने रक्तदान किया। अध्यक्षता पूर्व नपाध्यक्ष सुभाष जायसवाल, मुख्य अतिथि जे.एस. बक्शी, संजीव जैन सीए, प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू, प्रदीप जैन, मनोज जैन, ला.कैलाश अग्रवाल, ला.सन्मति सराफ, ला.रविन्द्र अलया, ला.संजीव जैन, संजय मोदी, नरेंद्र कडंकी, कल्पनीत सिंह लोधी, संजय रसिया, अक्षय अलया, अंकुर जैन, सुरेश, शैलेन्द्र सिंघई, राजेश, संजू नीलकमल, अजय साइकिल, श्रीश सिंघई सहित अनेकों लोग उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन गौरव जैन टोनू ने किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here