अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी। जिला अस्पताल समेंत सभी सीएचसी, पीएचसी सहित कुल 299 हेल्थ वेलनेस सेन्टर पर खुशहाल परिवार दिवस कार्यक्रम के रूप में मनाया गया। इसके अंतर्गत आने वाले सभी लक्ष्य दंपति को परिवार नियोजन के समस्त स्थाई एवं अस्थाई साधनों के बारे में परामर्श देकर उनको उनकी सुविधा एवं इच्छानुसार परिवार नियोजन के साधन उपलब्ध कराए गए।
कार्यक्रम के दौरान 991 नव दंपति सहित कुल 1640 लाभार्थियों को परिवार नियोजन के साधन देते हुए जागरूक किया गया। परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. संजय कुमार का कहना है खुशहाल परिवार दिवस को लेकर पहले से ही सीएचसी में आने वाले हर लक्ष्य दंपति व अन्य को परिवार नियोजन के स्थाई व अस्थाई साधनों के बारे जानकारी दी जाती हैं। ताकि समय से उक्त दिवस पर जुड़कर विभिन्ने सेवाओं के बारे लाभ उठा सके। उन्होंने कहा कि एएनएम, आशा कार्यकर्ता सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की कोशिश रहती है कि जितने भी मरीज सीएचसी में आते हैं, वह उन्हें इस बात के लिए राजी करें कि वह परिवार नियोजन का कोई न कोई साधन जरूर अपनाएं। उन्होंने बताया कि वह हर व्यक्ति को दो बच्चों के सीमित परिवार के बारे में लगातार जागरूक कर रही हैं।
जिला प्रबंधक परिवार कल्याण मोहम्द इमरान ने बताया समुदाय स्तर पर परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता और स्वीकार्यता बढ़ाने पर सरकार का पूरा जोर दिया जा रहा है। जनपद में यह कार्यक्रम जिला अस्पताल सहित 15 सामुदायिक केंद्र और एक प्राथमिक केंद्रों पर खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम अंतर्गत उक्त दिवस मौके पर अस्थाई साधन में पीपीआइयूसी 42, आईयूसीडी 115, 3 कैंप हुआ, मालाएन 1526, छाया 1501, अंतरा 108, माला एन 570, पुरूष निरोधक साधन वितरित 10563, स्थाई साधन में महिला नसबंदी 50 किया गया। इस मौके पर कुल 1640 लोगों को लाभ दिया गया। साथ ही कार्यक्रम के दौरान विशेष रूप से हाई रिस्क प्रेगनेंसी एचआरपी वाली महिलाएं को विभिन्न बातों पर जागरूक कर लाभ दिया गया।
Also read