अध्यक्ष पद के लिए 163 व सभासद के 853 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन

0
113

अवधनामा संवाददाता

नामांकन का आखरी दिन

अब तक अध्यक्ष पद पर 249 तथा सभासद के लिए 2007 ने दाखिल कर चुका हा नामांकन

कुशीनगर। पिछले एक सप्ताह से चल रहे निकाय चुनाव के नामांकन पत्रों की क्रय बिक्री एव दाखिल के क्रम में सोमवार को अंतिम दिन सपा, भाजपा, कांग्रेस व बहुजन सहित अन्य दलों के उम्मीदवारों अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया। आखरी दिन अध्यक्ष पद पर 163 तथा सभासद के लिए 853 उम्मीदवारों ने दाखिल किया। बता दें कि अब तक अध्यक्ष पद के लिए 249 व सभासद के लिए 2007 ने दाखिल किया है। आखरी दिन अध्यक्ष के 24 तथा सभासद के 51 पर्चे बीके।

नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद हेतु आज पडरौना में 15 एवं कुशीनगर में 12एवं हाटा में 09 नामांकन हुए। इस क्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष पद हेतु पडरौना से 05(कुल 45) कुशीनगर से 03( कुल 37) हाटा से 02 (कुल 26), दुदही से 00 (कुल 29), सेवरही से 01(कुल 26) तमकुहीराज से 02 (कुल 40), छितौनी से 04(कुल 44), सुकरौली – 02 (कुल 25), फाजिलनगर से 01(कुल 34) रामकोला से 02 (कुल 44), मथौली से 01 (कुल 25), कप्तानगंज से 01 (कुल 41) और खड्डा से 00 (कुल 17) कुल 24 (कुल 433)पर्चे क्रय किये गए। वहीं वार्ड मेंबर हेतु पडरौना से 08 (कुल 355), कुशीनगर से 04 (कुल 361), हाटा से 04 कुल (308), दुदही से 06 (कुल 155) सेवरही से 07 (कुल 232) तमकुहीराज से 00 (कुल157), छितौनी से 04 (कुल 169), सुकरौली से 00 (कुल 134), फाजिलनगर से 01 (कुल 159), रामकोला से 10 (कुल 327), मथौली से 02 (कुल 124), कप्तानगंज से 03 (कुल 163) तथा खड्डा से 02 (कुल 101) इस प्रकार कुल 51 (कुल 2745) पर्चे खरीदे गए। अध्यक्ष पद हेतु नगर पालिका परिषद पडरौना से 15 (14 प्रत्याशियों के सापेक्ष कुल 19), नगर पालिका परिषद कुशीनगर से 12 (17 प्रत्याशियों के सापेक्ष कुल 25), नगरपालिका परिषद हाटा से 09 (09 के सापेक्ष कुल 11) नगर पंचायत रामकोला से 23 (कुल 24) नगर पंचायत कप्तानगंज से 08(कुल 20) नगर पंचायत सेवरही से 09(कुल 14) नगर पंचायत छितौनी से 14 (कुल 30) नगर पंचायत दुदही से 14(कुल 20) नगर पंचायत तमकुही राज से 14 (कुल 22), नगर पंचायत फाजिलनगर से 11 (कुल 19),नगर पंचायत मथौली से 10(कुल 15) नगर पंचायत सुकरौली से 12 (कुल16) इस प्रकार आज कुल 163 नामांकन पत्र दाखिल हुए और अब तक 249 नामांकन पत्र दाखिल किए गए है।

सदस्य पद हेतु नगर पालिका परिषद पडरौना से 120 (कुल 277), नगर पालिका परिषद हाटा से 100 (कुल 224), नगर पालिका परिषद कुशीनगर से 94 (कुल 282), नगर पंचायत रामकोला से 94(कुल 186), नगर पंचायत कप्तानगंज से 25 (कुल 107), नगर पंचायत खड्डा से 49(कुल 70 ), नगर पंचायत सेवरही से 55(कुल 167), नगर पंचायत छितौनी से 71 (कुल 126), नगर पंचायत सुकरौली से 61 (कुल 101), नगर पंचायत दुदही 39 (कुल 125), नगर पंचायत तमकुहीराज से 53 (कुल 125), नगर पंचायत फाजिलनगर से 40 (कुल 117), मथौली में 52 (कुल 100)इस प्रकार आज कुल 853 नामांकन पत्र दाखिल हुए। सदस्य पद हेतु अब तक कुल नामांकन 2007 दाखिल हुए।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here