रसोई गांव में निःशुल्क शिविर से लाभान्वित हुए 156 मरीज

0
134

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम रसोई में 50 शैय्या एकीकृत आयुष चिकित्सालय दैलवारा के सौजन्य से निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. धीरेन्द्र बिजौरिया के संरक्षण व चिकित्सा अधीक्षक डा. धर्मेंद्र मौर्या के नेतृत्व में मरीजों का परीक्षण कर उन्हें उचित परामर्श देते हुए निशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। शिविर में आए करीब 156 मरीजों को स्वास्थ्य परीक्षण कर समुचित परामर्श दिया गया। शिविर में ऐसे मरीज जिन्हें हड्डियों, जोड़ो, मांसपेशियां एवं नसों में होने वाले दर्द से निजात दिलाने के लिए फिजियोथैरेपी कराने की सलाह दी गई। इसके अतिरिक्त मरीजों को निशुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया। कैंप प्रभारी डा. रोहित सिंह मारौत ने बताया कि बदलते मौसम के साथ कई प्रकार की बीमारियां संक्रमण के कारण फैलने लगती है। इन बीमारियों से बचने के लिए हमें नियमित तौर से स्वास्थ्य परीक्षण कराते रहना चाहिए। शिविर में कैंप प्रभारी आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी डॉ. रोहित सिंह मारौत, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. विक्रांत तोमर, रूबी निरंजन, अरविंद कुमार, सुदर्शना राजा आदि कर्मचारी उपस्थित रहे। इस दौरान ग्राम प्रधान मनोहर सिंह ने समस्त चिकित्सालय स्टाफ का आभार जताया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here