153 नवनियुक्त परिषदीय शिक्षकों को मिले नियुक्ति पत्र

0
140

153 newly appointed council teachers got appointment letters

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) -बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों में 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती के तहत शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में तृतीय चरण में चयनित सहायक अध्यापकों का नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया, सीडीओ अरविंद सिंह,  ने दीप प्रज्वलन, मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम की शुरुवात में लोक भवन, लखनऊ में आयोजित नवनियुक्त अध्यापकों की नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का सजीव प्रसारण हुआ। जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ ने खीरी जिले के दो नवनियुक्त शिक्षकों (ललिता वर्मा, शायदा बानो) को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। सीएम ने सभी नवनियुक्त शिक्षकों के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं उनका मार्गदर्शन किया बीएसए लक्ष्मी कांत पांडेय ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि नियुक्ति पत्र वितरण के तृतीय चरण में आज जिले के 153 व्यक्तियों को नियुक्ति पत्र दिए जा रहे। जिनमें 60 शिक्षकों को लखनऊ में, 93 शिक्षकों को कलेक्ट्रेट में नियुक्ति पत्र दिया जा रहा। जिसके विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है डीएम अरविंद कुमार चौरसिया ने कहा कि नवनियुक्त शिक्षकों के लिए आज गौरवमयी क्षण होने के साथ ही हर्ष से आह्लादित होने का वक्त है। जब आपको जीवन मे बड़ा सामाजिक दायित्व मिल रहा। जिस विद्यालय में आप जा रहे वहां अभिभावक की भूमिका अदा करें। उस तरह से पढ़ाएं जैसे की आप अपने बच्चों को पढ़ा रहे। स्कूल को आदर्श पाठशाला बनाने में जुट जाएं। शिक्षक अपनी प्रतिभा व दक्षता से परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को कान्वेंट स्कूलों के मुकाबले खड़ा करें। डीएम ने नवनियुक्त शिक्षकों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सदैव आगे बढ़ने का भाव मन में संजोए रखने की बात कही। विद्यालयों को डिजिटल लर्निंग व डिजिटल क्लासों से जोड़ें। समर्पण भाव से काम कर अपने पदीय दायित्वों के साथ न्याय करें। आपके कंधों पर नई पीढ़ी की जिम्मेदारी है जिसका कुशलतापूर्वक निर्वहन करें सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय ने कहा कि सरकार के नेतृत्व में गत वर्षों में ऑपरेशन कायाकल्प व मिशन प्रेरणा के तहत परिषदीय विद्यालयों का शैक्षणिक स्तर बेहतर होने के साथ ही मूलभूत सुविधाओं में भी अमूल चूल परिवर्तन हुआ है। उन्होंने नियुक्ति पत्र पाने वाले सभी परिषदीय शिक्षकों को शुभकामनाएं देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा पूरी ईमानदारी व प्रतिबद्धता के साथ अपने कार्य दायित्वों का निर्वाहन करें। शिक्षा के उन्नयन के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। शुचितापूर्ण व पारदर्शी तरीके से आपकी योग्यता के अनुरूप आपको आज नियुक्ति पत्र प्रदान किया जा रहा है। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ओपी गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया सीडीओ अरविंद सिंह, डाइट प्राचार्य डॉ ओम प्रकाश गुप्ता, बीएसए लक्ष्मी कांत पांडेय, सभी खंड शिक्षा अधिकारी सहित  मौजूद रहे।

60 नवनियुक्त शिक्षकों को लखनऊ में मिला नियुक्ति पत्र

बीएसए ने बताया कि लखनऊ में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में जिले के 60 नवनियुक्त शिक्षक बस के माध्यम से 02 खंड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र व राधेश्याम सहित जिला व्यायाम प्रशिक्षक उमा सिंह के नेतृत्व व निगरानी में लोक भवन पहुंचे। जहां 02 नवनियुक्त शिक्षकों( (ललिता वर्मा, शायदा बानो) को सीएम के हाथों शेष अन्य नवनियुक्त शिक्षकों को कार्यक्रम स्थल पर ही नियुक्ति पत्र मिला

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here