स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekanand ) को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) ने भी ट्वीट (Tweet) कर नमन किया है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekanand) को नमन करते हुए अपने ट्वीट (Tweet) में लिखा, भारत( India) के ज्ञान, (Knowledge) संस्कृति (Culture) और दर्शन (Darshan) को विश्वभर में दिग्विजय कराने वाले स्वामी विवेकानंद(Swami Vivekanand) जी की जयंती (Anniversary )पर उन्हें कोटि-कोटि नमन व देशवासियों को “युवा दिवस”( Youth Day ) की शुभकामनाएं। स्वामी (Swami) जी के प्रगतिशील (Progressive) व प्रेरक (Persuasive ) विचारों को आत्मसात (Assimilation) कर देश के युवा भारत (India) को पुनः विश्व शिखर (World Peak) पर पहुंचा सकते हैं।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री (CM) ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekanand) के शांति और भाईचारे के संदेश ( Message) को याद करने के लिए सभी से आग्रह करते हुए महान विचारक की 156वीं जयंती (Anniversary) मनाई। ममता (Mamta) ने ट्वीट (Tweet) कर कहा,”आज महान उपदेशक और दार्शनिक की जयंती (Anniversary) है..स्वामी विवेकानंद। (Swami Vivekanand) हमें हमेशा शांति और भाईचारे के संदेश को याद रखना चाहिए, जिसके लिए स्वामीजी खड़े हुए।” उन्होंने कहा, “उनकी याद में आज हम राज्यभर में विवेक उत्सव मना रहे हैं।” देशभर में इस दिन के महत्व का जिक्र करते हुए ममता (Mamta) ने लिखा, “स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekanad) के जन्मदिन (Birthday) को राष्ट्रीय युवा दिवस (National Youth Day) के रूप में भी मनाया जाता है। देश के युवाओं को नफरत और अनिश्चितता (Uncertainty) के माहौल ( Atmosphere) को दूर करने और इस महान राष्ट्र (Nation) के गौरव को और बढ़ाने के लिए साथ आना चाहिए।”