150लीटर कच्ची शराब के साथ चार लोग गिरफ्तार  

0
181

150लीटर कच्ची शराब के साथ चार लोग गिरफ्तार
मोहनलालगंज। मोहनलालगंज में रविवार को इंद्रजीत खेडा गांव में तलाब किनारे झाडियों में कच्ची शराब बना रहे चार लोगों को पुलिस ने दबोच कर बडी मात्रा में कच्ची शराब, लहन व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए। पकड़े गए लोगों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

इंस्पेक्टर धीरेन्द्र प्रताप कुशवाहा के मुताबिक रविवार को किसी ने  इंद्रजीत खेडा गाँव में तालाब के किनारे झाडियों में कच्ची शराब बनने की सूचना दी जिसके बाद सब इंस्पेक्टर शिवनारायण सिंह की अगुवाई में पहुंची पुलिस टीम ने तालाब को चारो ओर से घेर लिया, अपने को घिरता देख शराब बना रहे लोग भागने लगे जिन्हें पुलिस ने दबोचा लिया। पुलिस को मौके पर १५० लीटर कच्ची शराब, १ किलो यूरिया, शराब बनाने की चार भट्ठिया बरामद करने के साथ ही मौके पर बरामद शराब बनाने में काम आने वाले पांच कुंतल लहन को नष्ट किया। पुलिस ने पकडे गए इंदल, दीपक कुमार , तरक्की उर्फ तोता व सूरज को जेल भेज दिया।

https://www.youtube.com/watch?v=EDLtmFX4w9o


अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबरे 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here