अवधनामा संवाददाता।
कार्तिक कुमार रहे मैन आफ द मैच
मोहम्मदी-खीरी। कोतवाली क्षेत्र की पुलिस चैकी रेहरिया क्षेत्र के अन्तर्गत साहबगंज ग्रन्ट के मजरा दिस्तापुर गांव में 15 दिवसीय जय महाकाल क्रिकेट टूर्नामेन्ट ग्रामीण स्तर का समापन किया गया। क्रिकेट टूर्नामेन्ट के मुख्य अतिथि के रूप में राम कुमार कश्यप पत्रकार व विशिष्ट अतिथि रामनिवास गौतम ने सभी खिलाड़ियों का परिचय लिया और कहा खेल खेलने से एक दूसरे से भाईचारा बनता है इसीलिए जीवन में खेल खेलना भी बहुत जरूरी होता है। वही अम्पायर द्वारा टास किया गया। दिस्तापुर टीम ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 15 ओवरों में 134 रन बना कर पूरी टीम आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रसूलपुर की टीम 15 ओवरों में मात्र 101 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई और दिस्तापुर टीम ने 34 रनो से जीत हासिल की। टूर्नामेन्ट में कार्तिक कुमार मैन आफ द मैच रहें। विजेता टीम को 2100 सौ रुपए का नगद पुरस्कार व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कमेटी के मोनू कुमार, दिनेश कश्यप, रूपेश भारती, हार्दिक पाण्डेय, सचिन कुमार व काफी संख्या में दर्शक मौके पर मौजूद रहें।