Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeMarqueeअवैध शराब के साथ 15 गिरफ्तार

अवैध शराब के साथ 15 गिरफ्तार

15 arrested with illegal liquor

अवधनामा संवाददाता

सीतापुर। (Sitapur) इमलिया सुल्तानपुर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाइक सवार थाना क्षेत्र के ग्राम बसेती निवासी रूपेश व सरांयजीत निवासी दर्शन लाल को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से अवैध शराब के 20 पाउच 15 शीशी देशी शराब बरामद की। बाइक को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। कमलापुर थाना पुलिस ने चम्पा पत्नी सन्तू पासी, छोटन्नी पत्नी छोटे पासी निवासीगण ग्राम महाराजपुर सरवरपुर को गिरफ्तार किया है।

उनके कब्जे से 40 लीटर अवैध शराब बरामद की है। महोली कोतवाली पुलिस ने रामकली पत्नी रामऔतार, शान्ति पत्नी मुन्ना निवासीगण ग्राम सहजापुर को 30 लीटर अवैध शराब बरामद की है। रामपुर कलां थाना पुलिस ने दिनेश पुत्र खेलारी निवासी ग्राम बरईखेड़ा थाना रामपुर कलां को 20 लीटर अवैध शराब बरामद की है। सिधौली कोतवाली पुलिस ने मन्नू पुत्र चुन्नी लाल निवासी ग्राम गंधौली को 180 पाउच के साथ गिरफ्तार किया है। हरगांव थाना पुलिस ने 344 पाउच देशी शराब के साथ सुमित सिंह पुत्र शैलेन्द्र सिंह निवासी ग्राम अंगेठा थाना हरगांव को गिरफ्तार किया।

कमलापुर ने 90 शीशी शराब फाइटर ब्राण्ड के साथ संदीप भार्गव पुत्र रामसेवक निवासी ग्राम बमेहरा को गिरफ्तार किया है। कोतवाली देहात पुलिस ने भूपराम पुत्र श्रीपाल पासी निवासी ग्राम ककराहा को 15 लीटर अवैध शराब के साथ दबोचा है। कोतवाली पुलिस ने 96 शीशी शराब के साथ अनुज कुमार पुत्र रामखेलावन निवासी ग्राम अगेठिया थाना तम्बौर भगौती पुत्र हरद्वारी लाल निवासी जामाबाद थाना कोतवाली देहात को गिरफ्तार किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular