Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeMarqueeऑस्ट्रेलिया के ह्यूमन राइट्स एण्ड हेल्थ सहयोग से दो दिवसीय अन्तर्रष्ट्रीय कार्यशाला

ऑस्ट्रेलिया के ह्यूमन राइट्स एण्ड हेल्थ सहयोग से दो दिवसीय अन्तर्रष्ट्रीय कार्यशाला

ऑस्ट्रेलिया के ह्यूमन राइट्स एण्ड हेल्थ सहयोग से दो दिवसीय अन्तर्रष्ट्रीय कार्यशाला
महाराजा बिजली पासी राजकीय महाविद्यालय, आशियाना, लखनऊ द्वारा 9 जनवरी 2020 को ऑस्ट्रेलिया के ह्यूमन राइट्स एण्ड हेल्थ (्रष्ट॥क्र॥), मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया के सहयोग से दो दिवसीय अंतर्राष्टï्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का शीर्षक Empowering Young Women:Early Intervention & Prevention of Family Violence है।

इस आयोजन में प्रमुख रूप से मेलबर्न विश्वविद्यालय ऑस्ट्रेलिया से आयी डॉ. मंजुला ओ कॉनर, कार्यकारी निदेशक,ACHRH, ने शिक्षकों, छात्रों और आए हुए अतिथियों को सम्बोधित करते हुए इस संवेदनशील शीर्षक पर व्याख्यान देते हुए आज की युवा महिला की सशक्तिकरण पर जोर दिया और लैंगिक असमानता के मुद्दे को एक वैश्विक समस्या के रूप में सम्बोधित करते हुए शिक्षा और वित्तीय स्वतंत्रता के माध्यम से युवा महिलाओं को सशक्त बनाए जाने की अनुशंसा की।

उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता लखनऊ विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग की प्रोफेसर निशी पांडे ने की। प्रो. पांडे ने हिंसा की रोकथाम के लिए कॉलेज द्वारा की गयी पहल की प्रशंसा की। श्रीमती अंजू गुप्ता, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, महिला सम्मान प्रकाशन और महिला पावरलाइन ने मुख्य अतिथि के रूप में युवा महिलाओं को विभिन्न प्रकार की हिंसा का एहसास करने और उनके खिलाफ आपत्ति करने और आवाज उठाने की आवश्यकता की वकालत की।

एमबीपी राजकीय महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. मंजू दीक्षित ने अपने संबोधन में लैंगिक समानता के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए छात्रों और शिक्षकों दोनों के लिए कार्यशाला की प्रासंगिकता के बारे में बताया। सुश्री डॉ. श्वेता मिश्रा, जो कि महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग में सहायक प्रोफेसर हैं एवं ्रष्ट॥क्र॥ लखनऊ चैप्टर की ब्रांड एंबेसडर, इस कार्यशाला के समन्वयक हैं ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए महिलाओं के सशक्तिकरण को आज के युग की प्रमुख आवश्यकता बताया। महाविद्यालय के इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. सनोबर हैदर एवं प्रो. डॉ. सरिता सिंह सहायक प्रो. अंग्रेजी विभाग ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular