संभल अवधनामा lजनपद संभल में पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई की देखरेख में चलाए जा रहे पुलिस परिवार परामर्श सुलह समझौता केंद्र की एक मीटिंग आज सुबह 10:30 बजे महिला सेल प्रभारी इंस्पेक्टर पूनम आनंद की देखरेख में संपन्न हुई जहां पति-पत्नी के मध्य हुए आपसी विवादों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित करने का प्रयास किया गया यहां कुल 63 पत्रावली सुनकर 38 पत्रावली का निस्तारण किया गया जहां 14 परिवारों को मिलाया गया तथा 21 पत्रावली आवेदक द्वारा बल न देने अथवा न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण बंद करने की संतुति की गई तथा 3 पत्रावली में विधिक कार्यवाही करने की संतुति की गई इस अवसर पर काउंसलर अखिलेश अग्रवाल तथा विधिक परामर्शदाता एडवोकेट लव मोहन वार्ष्णेय तथा काउंसलर संगीता भार्गव सीमा आर्य बबीता शर्मा श्वेता गुप्ता तथा उपनिरीक्षक ओम प्रकाश, मनोहर सिंह कांस्टेबल उषा रश्मि गहलोत शहजाद मलिक आदि लोग उपस्थित रहे।
सुलाह समझौते के आधार पर 14 परिवारो को मिलाया गया
Also read