Wednesday, December 17, 2025
spot_img
HomeMarqueeउर्स कार्यक्रम के दौरान हुई मारपीट एवं फायरिंग के मामले में 14...

उर्स कार्यक्रम के दौरान हुई मारपीट एवं फायरिंग के मामले में 14 गिरफ़्तार

बाकी लोगों की पुलिस कर रही है तलाश

थाना कुंवरगांव क्षेत्र के खासपुर में उर्स कार्यक्रम के दौरान हुई मारपीट एवं गोलीबाजी के मामले में पुलिस द्वारा 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

विदित हो कि थाना कुंवरगांव क्षेत्र के ग्राम खासपुर में स्थित तिलिया सेम्मल वाले बाबा के मजार पर उर्स का आयोजन किया जा रहा था।कार्यक्रम के दौरान यहां पर चल रही कव्वाली में कव्वालों के ऊपर पैसे न्योछावर किए जा रहे थे। बताया जाता है कि शुक्रवार रात्रि में पैसे न्योछावर किए जाने के दौरान पुरानी रंजिश वाले दो पक्ष आमने-सामने आ गए जिससे दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी, कहासुनी इतनी बढ़ गई कि देखते ही देखते मारपीट में बदल गई दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे पर लाठी डंडे चलाए गए और कुर्सियां आदि फेंकी गई।

मारपीट के दौरान इनके द्वारा फायरिंग भी कर दी गई।फायरिंग के दौरान चली गोली से ग्राम प्रधान का भाई गंभीर रूप से घायल हो गया,गोली उसके सिर में जा लगी।घटना की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई।पुलिस द्वारा गोली से घायल को इलाज के वास्ते जिला चिकित्सालय भेजा गया है।मारपीट एवं फायरिंग की इस घटना में वादी सगीर पुत्र मकसूद अली की ओर से थाना कुंवर गांव पर सात लोगों को नामजद करते हुए अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।

पुलिस के अनुसार थाने पर दर्ज इस मामले में प्रकाश में आए थाना क्षेत्र के ग्राम खासपुर निवासी अरमान(19)पुत्र अकरम,शारिक (29)पुत्र अब्दुल रहमान,शवाब(23)पुत्र अकरम,आफताब(42) पुत्र मो0 अफसर, मो0 शावेज(37)पुत्र मो0 असलम,मो0 शारिक(34) पुत्र मो0 असलम, मो0 महताब(35) पुत्र मो0 अफसर,मुशीर(38) पुत्र मुनीफ आलम, तथा थाना क्षेत्र के ग्राम लाही फरीदपुर निवासी तारिक(36)पुत्र जान मोहम्मद, विकार(45)पुत्र वली रजा,ग्राम बनेई निवासी आकिब(19) पुत्र तौकीर अहमद,ग्राम दुगरैया निवासी आमीर(26) पुत्र राशिद, ग्राम हुसैनपुर निवासी मो0 हसनैन(38) पुत्र सरीयतउल्ला एवं आरिफपुर नवादा निवासी,अमजद हसन पुत्र जवारुल हसन को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस का कहना है कि इन सबको कासिमपुर तिराहे से पर किया गया है।सभी गिरफ्तारियां थाना कुंवर गांव पर तैनात उप निरीक्षक विनोद कुमार शर्मा के नेतृत्व में की गई है।गिरफ़्तार लोगों को पुलिस द्वारा संबंधित न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। बाकी मामले की पुलिस जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular