अवधनामा संवाददाता
पडरौना, कुशीनगर। संघ और श्रीमती उर्मिला देवी बलदाऊ मानव सेवा संस्थान ट्रस्ट के तरफ पड़रौना नगर के वार्ड नंबर तीन प्राथमिक विद्यालय केवल छपरा में अपराह्न 3 बजे से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 135 मरीजों का निदान कर निःशुल्क दवा दिया गया। इस कैंप में प्रमुख रूप से मदर केयर हॉस्पिटल के डॉ धनंजय मिश्र और डॉ शिप्रा मिश्रा ने मरीजों को देखा।
डॉ धनंजय मिश्र ने बताया कि चर्म रोग और गठिया के रोगी अधिक पाए गए। डॉ शिप्रा मिश्रा ने कहा कि महिलाओं में पेट दर्द, चक्कर, उल्टी और गठिया के मरीज पाई गई। तेज धूप से जब भी निकलें तो छाता लेकर निकलें, नींबू पानी का सेवन करें, पानी ज्यादा से ज्यादा पिएं, तैलीय भोजन और फास्ट फूड से बचें। कैंप में विशाल का सहयोग सराहनीय रहा। इस अवसर पर अनमोल खरवार, जिला प्रचारक मनीष, प्रदीप गोयल, नगर प्रचारक सतेन्द्र, रवि सिंह हिंदू जागरण मंच प्रभारी, आदित्य, मालती देवी आंगन बाड़ी आदि लोग मौजूद रहे।