धूमधाम से मनाया गया  बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी का 130 जन्मदिवस

0
102

130 Birthday of Baba Saheb Dr. Bhim Rao Ambedkar was celebrated with great pomp

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज :(Prayagraj)  बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी का 130वा जन्मदिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता मा जगन्नाथ पाल (मुख्य सेक्टर प्रभारी प्रयागराज मंडल) मुख्य अतिथि मा भीमराव अंबेडकर (सदस्य विधान परिषद उ. प्र./मुख्य सेक्टर प्रभारी) मा अशोक गौतम (पूर्व मंत्री/मुख्य सेक्टर प्रभारी) मा अमरेंद्र बहादुर भारतीय (मुख्य सेक्टर प्रभारी)  माननीय दीपचंद गौतम (मुख्य सेक्टर प्रभारी) डॉक्टर अजमल खान  (मुख्य सेक्टर प्रभारी) कार्यक्रम का संचालन अभिषेक गौतम (जिला अध्यक्ष) ने किया
मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए भीमराव अंबेडकर जी ने कहा की हमें बाबा  साहब के बताए रास्ते पर चलकर ही इस देश का हुक्मरान बनना है
मा.अशोम गौतम जी ने कहा कि बाबा साहब दलित शोषित पिछड़े एवं सर्व समाज को जोड़कर देश  में समतामूलक समाज बनाने के लिए संघर्ष कियमाननीय अमरेंद्र बहादुर भारती जी ने बोलते हुए कहा कि बाबा साहब ने देश को दुनिया का सबसे अच्छा संविधान दिय कार्यक्रम में मुख्य रूप से  भूपेंद्र तिवारी,  सीताराम गौतम (जिला अध्यक्ष फतेहपुर), संतोष गौतम (जिलाध्यक्ष कौशांबी), लालचंद गौतम (जिलाध्यक्ष प्रतापगढ़ एन जैसल, अतुल कुमार कृष्णा पासी, शारदा प्रसाद एडो. संतोष हेला,  उषा त्यागी, डा. स्नेह लता, दिनेश पटेल, अनस अंसारी, अनुज गौतम एडो, रंजीत दास, दिनेश पटेल, योगेश्वर कांत सहित चारों जनपदों से आए पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं सभी साथियों ने बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जी कोश्रद्धांजलि अर्पित की और उत्तर प्रदेश में माननीय बहन जी को प्रदेश में पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here