कृषि उद्यमी स्वावलम्बन योजना का 13 दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

0
163

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा स्व-रोजगार से जोडऩे हेतु शासन की मंशा के अनुसार कृषि में निपुर्ण ब्लाक बिरधा के ग्राम कचनौंदा कलां की बीपीएल महिलाओं को आरसेटी द्वारा 13 दिवसीय कृषि उद्यमी का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। समापन समारोह के अवसर पर निदेशक आरसेटी स्वाति वर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अग्रणी जिला प्रबंधक रंजीत कुमार का स्वागत किया। मुख्य अतिथि नेे कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य महिलाओं को कृषि उद्यमी के द्वारा अधिक से अधिक लाभ पहुंचाना ट्रेनिंग का उद्देश्य हैं। कार्य शुरू करने में यदि बैंक सहयोग द्वारा किसी भी प्रकार की समस्या आने पर वह सदा ही सभी के लिये तत्पर तैयार रहेगे। कृषि द्वारा अपनी आय मे इजाफा कर अपने व परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत करना ही एक सफल कृषि उद्यमी का उद्देश्य होना चाहिए। निदेशक आरसेटी ने कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान है यहां कि आर्थिक स्थिति कृषि पर ही आधारित हैं यहां पर महिलायें व पुरूष दोनों ही कृषि कार्य पर निर्भर हैं यही इनकी आय का स्रोत है तो परम्परागत कृषि न करके तकनीकि कृषि को अपनाकर एक सफल उद्यमी बनें जिससे कि स्वयं की आय के साथ-साथ अन्य लोगों की आय में भी इजाफा हो सकें। स्किल टेऊनर दयाराम झां द्वारा प्रशिक्षणार्थिंयों को प्रशिक्षण में किस तरह से कृषि कार्य करना है सीखा उसका सद्उपयोग कर अपने कार्य क्षेत्र में उपयोग कर आगे बड़े जिससे उनकी पहचान एक सफल उद्यमी के रूप में हो सके। इन हाउस फैकल्टी कोर्स कोर्डीनेटर आकांक्षा खरे ने प्रशिक्षणार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रशिक्षण को सर्वोत्कृष्ठ बनाने में झांसी से आये असेसर बी.बी. लाल व अभिषेक वर्मा द्वारा उन सभी प्रशिक्षकों की सराहना की गयी। महिलाओं ने 13 दिनों तक नियमित पूर्ण मन से ट्रेनिंग प्राप्त की प्रति आभार व्यक्त किया। अंत में मुख्य अतिथि व निदेशक आरसेटी द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरण किया। इस अवसर पर समस्त स्टॉफ में इन हाउस फैकल्टी आकांक्षा खरे, कार्यालय सहायक नंदकिशोर, सुनील कुमार, राजीव रैकवार उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here