दाम्पत्य जीवन के बंधन में बंधे 13 जोडे

0
288

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान 
मौदहा हमीरपुर।दृढोमर वैश्य समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन गुरुवार को मौदहा के एक गेस्ट हाउस में सम्पन्न हुआ जिसमे वैश्य समाज के हजारों लोग सहित एमएलसी , विधायक, भाजपा जिला अध्यक्ष और दर्जनों नेता उपस्थित रहें। कस्बे के निकट मंकराव स्थित ओमकार सिंह रिजॉर्ट पर गुरुवार को अखिल भारतीय दृढोमर वैश्य समाज का 29 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न हुआ जिसमे 13 जोड़ो ने एक साथ सात फेरे लेकर दांपत्य जीवन में प्रवेश किया और साथ जीने मरने की कसमें खाईं। जिनको समाज के दान दाताओं द्वारा लाखों रूपयो का दहेज़ उपहार स्वरूप भेट किया गया और नवीन जोड़ो को आशीर्वाद देने क्षेत्र के एमएलसी जितेंद्र सेंगर, हमीरपुर विधायक मनोज प्रजापति, भाजपा ज़िला अध्यक्ष ब्रजकिशोर गुप्ता सहित अन्य दर्जनों दिग्गज नेता मौके पर पहुंचे, वही समाज के वक्ताओं ने समाज की कुरूतियो को दूर करने के लिए अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए समाज को धर्म की राह पर चलने के लिए प्रेरित किया, इस मौके पर दृढोमर वैश्य समाज के संतोष गुप्ता, हर्षित गुप्ता, जेके गुप्ता, संदीप गुप्ता, अनूप गुप्ता, गोबिंदा गुप्ता,  बीना गुप्ता, विद्या गुप्ता सहित हजारों लोग उपस्थित रहे ।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here