समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो प्राथमिकता : एडीएम-ई
फ़िरोज़ ख़ान देवबंद : खंड विकास कार्यालय में मंगलवार को आयोजित हुए संपूर्ण समाधान दिवस में 13 शिकायते दर्ज हुई। जिनमें से किसी भी शिकायत का निस्तारण मौके पर नहीं हो पाया।
एडीएम (ई) एसबी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में तहसील व थाने समेत विभिन्न विभागों से संबंधित 13 शिकायतें शिकायतकर्ताओं ने अधिकारियों के समक्ष रखीं। उत्तर प्रदेश जनकल्याण मंच कार्यकर्ताओं ने प्रदेशाध्यक्ष चौ. ओमपाल सिंह के नेतृत्व में अधिकारियों को ज्ञापन देकर सहारनपुर-मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे को अतिक्रमणमुक्त कराने, क्षतिग्रस्त सड़ को दुरुस्त करने और हाईवे पर प्रकाश व्यवस्था कराने की मांग की। डा. बीपी सिंह, हाजी हनीफ, वाजिद अली, विजय बजाज, राजपाल सिंह, सरिता टंडन, रामकला सैनी शामिल थे। एडीएम (ई) एसबी सिंह ने अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों से शिकायतों का निस्तारण कराने को निर्देशित किया। समाधान दिवस में एसडीएम राकेश कुमार, तहसीलदार हर्ष चावला, सीओ रजनीश उपाध्याय आदि मौजूद रहे।